राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 162 पर सड़क हादसा, दो घायल - NH 162 accident pali

सोजत के NH 162 हाईवे पर चंडावल शरहद मे मवेशी के चपेट में आने से स्कूटी सवार दो लोग गम्भीर घायल हो गए. पुलिस मौके पर पहुंच दोनों को अस्पताल में भर्ती कराई. वहीं हाइवे पर मवेशियों की वजह से हो रहे हादसों का सिलसिला जारी है.

NH 162 accident pali, एन एच 162 दुर्घटना पाली,सोजत समाचार, पाली समाचार, sojat news, pali news

By

Published : Sep 10, 2019, 2:00 PM IST

सोजत (पाली).नेशनल हाइवे- 162 पर चंडावल सरहद मे मवेशी के चपेट में आने से दो स्कूटी सवार घायल हो गये. इसमें से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे निजी वाहन से अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया.

मवेशी की चपेट में आने से दो बाइक सवार हादसे का शिकार

बता दें कि सोजत के सांडिया गांव निवासी रतन सिंह और दीपक श्रीमाली चंडावल से सांडिया की ओर आते वक्त सोजत के NH- 162 चंडावल सरहद के पास पहुंचते ही हाइवे पर मवेशी की चपेट में आ जाने से दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये.

पढ़ेंः डोडा का नशा अच्छा है, इससे आज तक कोई वारदात नहीं हुई, विधायक का बेतुका बयान सोशल मीडिया पर VIRAL

जानकारी के अनुसार सूचना पर सोजत पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सोजत अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को जोधपुर रेफर किया. वहीं क्षेत्र में लगातार हाइवे पर मवेशियों के चपेट में आने से हादसे हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details