राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: सड़क दुर्घटना में दूल्हे की मौत...खुशियां बदली मातम में - Pali

पाली के बाली थानांतर्गत कोट बालियान ग्राम में सोमवार रात को शादी के लिए जा रही एक कार के सामने कुत्ता आ जाने से कार का संतुलन बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ने से दुर्घटना हो गई और कार में सवार दूल्हे की मौत हो गई. दूल्हे की मौत हो जाने से शादी की खुशियां मातम में बदल गई.

पाली: सड़क दुर्घटना में दूल्हे की मौत...खुशियां बदली मातम में

By

Published : Jun 25, 2019, 6:38 PM IST

पाली. बाली थानांतर्गत कोट बालियान ग्राम में सोमवार रात को शादी के लिए जा रही एक कार के सामने श्वान आ जाने से कार का संतुलन बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ने से दुर्घटना हो गई और कार में सवार एक दूल्हे की मौत हो गई. दूल्हे की मौत हो जाने से शादी की खुशियां मातम में बदल गई. घटना के अनुसार कोट बालियान में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सामने रात 2 बजे सादड़ी से बालोतरा जा रही दूल्हे की कार श्वान से टकरा गई.

सड़क दुर्घटना में दूल्हे की मौत.

इसी के साथ कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में दूल्हा अल्ताफ खां और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में दूल्हे को बाली से जोधपुर रेफर करने के दौरान दूल्हे ने रास्ते में दम तोड़ दिया. दूल्हे की मौत के बाद उसके घर सादड़ी के भट्टा बस्ती में मातम छा गया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details