राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण, पुलिस अधीक्षक ने लगवाया पहला कोविड वैक्सीन

पाली में शनिवार को कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में फ्रंट लाइन में रहे कोरोना वॉरियर्स पुलिस को टीके लगाए गए. टीकाकरण का आगाज पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने पुलिस लाइन में किया.

Second stage of Covid vaccination,  Rajasthan News
कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण

By

Published : Feb 7, 2021, 2:38 AM IST

पाली. जिले में चल रहे कोविशिल्ड टीकाकरण के दूसरे चरण में शनिवार को फ्रंट लाइन में रहे कोरोना वॉरियर्स पुलिस को टीके लगाए गए. इसके लिए पाली जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन और अन्य क्षेत्रों में विभिन्न पुलिस थानों में टीकाकरण के लिए स्थान चिन्हित किए गए. टीकाकरण का आगाज पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने पुलिस लाइन में किया. टीकाकरण को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से अलग-अलग स्थानों पर टीमों का गठन किया गया था.

पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि टीकाकरण को लेकर पहले से पुलिस के सभी जवानों को सूचित कर दिया गया था. पाली जिला मुख्यालय पर टीकाकरण का कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किया गया था. पाली शहर से बाहर टीकाकरण का कार्यक्रम थाना मुख्यालय पर किया गया थाय इसको लेकर चिकित्सा विभाग को सूची भी पहुंचा दी गई थी.

पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में 97 नए मामले आए सामने, 14 जिलों से संक्रमण का एक भी मामला नहीं

पाली में करीब 1500 पुलिसकर्मियों की सूची टीकाकरण के लिए भिजवाई गई थी. सभी जवान टीका लगवाए, इसको लेकर पहले से उन्हें जागरूक कर दिया गया था. शनिवार को सबसे पहले पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने कोरोना का टीका लगवाया. इसके बाद सभी पुलिस अधिकारियों ने टीके लगवाए.

चित्तौड़गढ़ में 506 लाभार्थियों ने लगवाया कोरोना का टीका

चित्तौड़गढ़ में कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण के तहत शनिवार को पुलिस विभाग के कर्मचारियों का कोविड टीकाकरण किया गया. शनिवार को सबसे पहले टीका जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव को लगाया गया. जिला मुख्यालय पर ही कोविड टीकाकरण किया गया, जिसमें जीएनएमटीसी, धर्मशाला, डीईआईसी, टीकाकरण बूथ पर कोविड का टीका लगाया गया.

शनिवार को कोविड टीकाकरण के कुल लक्ष्य 429 के विरुद्ध 506 लाभार्थियों ने टीका लगवाया. इससे पहले हेल्थ वर्कर और राजस्व कर्मचारियों के साथ नगर निकाय कार्मिकों को कोरोना का टीका लगाया गया था, जो 80 फीसदी तक ही पहुंच पाया था. चिकित्सा विभाग के अनुसार सोमवार को टीकाकरण अभियान के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ में चिन्हित 17 बूथ पर 1762 लाभार्थियों को कोविड का टीका लगाया जाएगा.

झालावाड़ में 1215 पुलिसकर्मियों ने लगवाया कोरोना का टीका

झालावाड़ जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम के दूसरे चरण के तहत पुलिस विभाग के अधिकारियों और जवानों को कोरोना का टीका लगाया गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. पुलिस विभाग के फ्रंट लाइन वर्कर्स के कोरोना टीकाकरण हेतु जिले में 17 सेशन साइट निर्धारित की गई थी, जिसमें शनिवार को 1215 पुलिसकर्मियों ने कोरोना का टीका लगाया.

चिकित्सा विभाग की ओर से 3 रजिस्ट्रेशन के लिए 3 काउंटर और वैक्सीनेशन के लिए 5 काउंटर बनाए गए थे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने कोरोना का टीका लगवाकर वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत की. यादव ने कहा कि कोरोना काल में पुलिसकर्मी फ्रंट लाइन पर काम कर रहे थे. सभी पुलिसकर्मी कोरोना का टीका लगवा कर बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं.

पढ़ें-कोरोना के बाद अब सिस्टम से जंग लड़ रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स...न समय से वेतन मिल रहा, न दी गई अनुग्रह राशि

जिला आरसीएच अधिकारी डाॅ. एनपी सिंह ने बताया कि 8 फरवरी को राजस्व विभाग, नगरपालिका और पुलिस विभाग के फ्रन्ट लाइन वर्कर्स जो वैक्सीनेशन से छूट गए हैं, उन्हें कोरोना का टीका लगाया जाएगा. 8 फरवरी को जिले में जिला परिषद, अम्बेडकर भवन झालावाड़, सीएचसी भवानीमण्डी, अकलेरा, मनोहरथाना, खानपुर, पिडावा व रायपुर में सेशन साइट पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

भीलवाड़ा में कोरोना वैस्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत

भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में शनिवार को वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हुई. शनिवार को सबसे पहला टीका जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने लगाया. विकास शर्मा ने कहा कि देश में कोरोना को लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट भीलवाड़ा जिला बना था.

शनिवार को भीलवाड़ा जिला पुलिस के 550 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के वैक्शीनेशन की शुरुआत हुई. उन्होंने लोगों से कोरोना वैक्सीनेशन लगाने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details