पाली. जिले में चल रहे कोविशिल्ड टीकाकरण के दूसरे चरण में शनिवार को फ्रंट लाइन में रहे कोरोना वॉरियर्स पुलिस को टीके लगाए गए. इसके लिए पाली जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन और अन्य क्षेत्रों में विभिन्न पुलिस थानों में टीकाकरण के लिए स्थान चिन्हित किए गए. टीकाकरण का आगाज पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने पुलिस लाइन में किया. टीकाकरण को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से अलग-अलग स्थानों पर टीमों का गठन किया गया था.
पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि टीकाकरण को लेकर पहले से पुलिस के सभी जवानों को सूचित कर दिया गया था. पाली जिला मुख्यालय पर टीकाकरण का कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किया गया था. पाली शहर से बाहर टीकाकरण का कार्यक्रम थाना मुख्यालय पर किया गया थाय इसको लेकर चिकित्सा विभाग को सूची भी पहुंचा दी गई थी.
पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में 97 नए मामले आए सामने, 14 जिलों से संक्रमण का एक भी मामला नहीं
पाली में करीब 1500 पुलिसकर्मियों की सूची टीकाकरण के लिए भिजवाई गई थी. सभी जवान टीका लगवाए, इसको लेकर पहले से उन्हें जागरूक कर दिया गया था. शनिवार को सबसे पहले पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने कोरोना का टीका लगवाया. इसके बाद सभी पुलिस अधिकारियों ने टीके लगवाए.
चित्तौड़गढ़ में 506 लाभार्थियों ने लगवाया कोरोना का टीका
चित्तौड़गढ़ में कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण के तहत शनिवार को पुलिस विभाग के कर्मचारियों का कोविड टीकाकरण किया गया. शनिवार को सबसे पहले टीका जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव को लगाया गया. जिला मुख्यालय पर ही कोविड टीकाकरण किया गया, जिसमें जीएनएमटीसी, धर्मशाला, डीईआईसी, टीकाकरण बूथ पर कोविड का टीका लगाया गया.
शनिवार को कोविड टीकाकरण के कुल लक्ष्य 429 के विरुद्ध 506 लाभार्थियों ने टीका लगवाया. इससे पहले हेल्थ वर्कर और राजस्व कर्मचारियों के साथ नगर निकाय कार्मिकों को कोरोना का टीका लगाया गया था, जो 80 फीसदी तक ही पहुंच पाया था. चिकित्सा विभाग के अनुसार सोमवार को टीकाकरण अभियान के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ में चिन्हित 17 बूथ पर 1762 लाभार्थियों को कोविड का टीका लगाया जाएगा.