बाली (पाली). एसपी राहुल कोटोकी ने बुधवार शाम को सादड़ी पुलिस थाने में सेलो ग्रुप द्वारा नवनिर्मित थानाधिकारी कक्ष, स्वागत कक्ष और अन्य सुविधाओं का फीता काटकर उद्घाटन किया. सादड़ी थाना परिसर में आयोजित इस उद्घाटन कार्यक्रम में एसपी कोटोकी ने सुंदर निर्माण कार्य की सराहना की और इसके लिए सेलो ग्रुप के प्रदीप राठौड़ का आभार जताया. उन्होंने उनके प्रतिनिधि के रूप में आए समाजसेवी गोविंद व्यास को माला और साफा पहनाकर सम्मानित किया.
पढ़ें:भरतपुर में मानसून की दस्तक, जमकर बरसे बादल, मौसम हुआ सुहावना
इस दौरान एसपी ने मौजूद गणमान्य नागरिकों, कोरोना योद्धाओं और पुलिस स्टाफ से प्रदेश में चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कोरोना मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में बचाव ही उपाय है और इसके लिए मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी अपनाने की जरूरत हैं. कार्यक्रम को एएसपी बृजेश सोनी और सीओ हिमांशु जांगिड़ ने भी संबोधित किया. दोनों पुलिस थाने को आदर्श रूप देने की सेलो ग्रुप की संकल्पना की सराहना की.