पाली.सरकारी योजनाओं में अधिकारियों की लापरवाही का एक और मामला पाली में सामने आया है. इस बार सरकारी अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा पाली के 300 से ज्यादा गरीब श्रमिकों को भुगतना पड़ रहा है. सरकार की ओर से इन श्रमिकों को अपना घर बनाने के लिए 1.5 लाख की सहायता राशि दी गई थी. इस राशि का सभी ने प्रयोग भी कर लिया. लेकिन, अब पाली एसडीएम ने इन सभी श्रमिकों को दी गई सहायता राशि को ब्याज सहित वापस लौटने के लिए नोटिस जारी किया है. सोमवार को बड़ी संख्या में श्रमिक एसडीएम कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्या बताई.
बताया जा रहा है कि श्रम विभाग की ओर से विभाग में रजिस्टर्ड श्रमिकों के लिए आवास योजना के तहत रजिस्टर्ड श्रमिकों को डेढ़ लाख रुपए सहायता राशि देने की योजना आई थी. इस योजना के तहत पाली में सैकड़ों श्रमिकों ने आवेदन किया था. इसके बाद उन्हें अनुदान राशि भी जारी कर दी गई. इस अनुदान राशि को देने से पहले श्रम विभाग के अधिकारियों ने सभी श्रमिकों के आवासों का सत्यापन भी किया था.