पाली. जिले में अब तक 68 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं 2 लोगों की इस बीमारी से मौत भी हो चुकी है. संक्रमित मरीजों की मौत होने के बाद अब प्रशासन काफी सतर्क हो चुका है. शहर के सभी वार्डों में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए और प्रशासन की ओर से सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया गया है. इसके तहत पाली पुलिस अधीक्षक ने पूरे पाली शहर को छावनी में तब्दील करने के आदेश दे दिए हैं. साथ ही सभी वार्डों को जीरो मोबिलिटी जोन में घोषित किया जा रहा है. ईटीवी भारत की इस खास रिपोर्ट में देखिए क्या पुख्ता इंतजाम पाली कोरोना से बचने के लिए कर रहा है.
कोरोना से लड़ने के लिए पाली पूरी तरह से तैयार लोहे के चादर से ढकी जा रही गलियां
शहर भर में अतिरिक्त जाप्ता व अतिरिक्त नाके तैयार किए गए हैं. जिन क्षेत्रों को प्रशासन की ओर से कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. उन सभी क्षेत्रों की गलियों को लोहे के चादर से ढका जा रहा है. उन सभी क्षेत्रों में प्रवेश करने के लिए सिर्फ एक ही मार्ग रहेगा. जिनसे उनके वहां पर आवश्यक सामग्री पहुंचाई जाएगी.
यह भी पढ़ें-SPECIAL: कुछ तो 'खास' बात है इस 'खाकी' में.. पहले हराया कैंसर को, अब हरा रहे कोरोना को..
लोगों से अपील, घरों से न निकलें
बफर जोन में भी पुलिस प्रशासन की ओर से सख्ती बरतने का फैसला लिया गया है और लोगों को अपने घरों से बाहर नहीं निकलने के आदेश दिए गए हैं. इसको लेकर पुलिस की ओर से कर्फ्यू जोन में 16 मोबाइल टीम बनाई गई है. ये मोबाइल टीमें बेवजह घूमने वाले लोगों पर निगरानी रखेगी. अगर कोई बेवजह घूमते हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
19 पुलिस की टीमें लगातार कर रही गश्त हर तरफ होगी नाकेबंदी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पाली में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ते देख चार थाना क्षेत्र को अलग-अलग जोन में बांट दिया गया है. इसके तहत पाली में सभी प्रवेश करने वाले रास्तों और शहर के सभी चौराहों पर फिक्स पैकेट लगाकर नाकेबंदी कर दी गई है. मंगलवार रात से प्रशासन की ओर से सख्ती शुरू कर दी जाएगी.
ड्रोन से की जा रही निगरानी
जिले में लगातार कई दिनों से ड्रोन से पहरेदारी की जा रही है. हर किसी की हरकत पर नजर रखा जा रहा है. जिले में बाहर से आने वाले लोगों पर भी ड्रोन नजर बनाए हुए हैं.
ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कंटेनमेंट जोन में पुलिस की ओर से 16 गश्त दल लगाए गए हैं. इन गश्त दल में तीन-तीन पारी में अलग-अलग पुलिस अधिकारी कार्य करेंगे. वही कर्फ्यू और बफर जोन में 35 दस्त दल लगाए हैं. इधर, पाली शहर में बाहर से प्रवेश और पाली से बाहर जाने वाले सभी रास्तों की नाकाबंदी की गई है. इसके तहत पाली शहर की सीमा पर 12 नाके बनाए गए हैं. वहीं पूरे पाली शहर में गश्त करने के लिए 19 दल बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें-अजमेर से बिहार के लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेन जाने की संभावना, सूची हो चुकी है तैयार
इस प्रकार से पूरे पाली में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है. पूरे जिले को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया जाएगा. अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस के इतने इंतजामात के बाद क्या कोरोना वायरस के आंकड़ों में कमी आती हैं.