राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 100 से ज्यादा जुआरियों को पकड़ा - राजस्थान न्यूज

पाली पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने जुआरियों के पास से पैसे भी बरामद किए हैं.

पाली न्यूज, Pali police
जुआ खेलने के आरोप में 100 हिरासत में

By

Published : Aug 23, 2020, 2:17 PM IST

पाली. शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र की सीमा में एक भैंस के तबेले में जुआ खेलते 100 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने दबिश देकर हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है यहां 100 से ज्यादा व्यक्ति मुर्गे पर दाम लगाकर जुआ खेल रहे थे.

जुआ खेलने के आरोप में 100 हिरासत में

मामले की सूचना मिलने के बाद में ट्रांसपोर्ट नगर थाना, कोतवाली थाना और औद्योगिक थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए यहां से लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस तबेले पर कार्रवाई होने पर मौके पर हड़कंप मच गई. वहां जुआ खेलने वाले जुआरी इधर-उधर भागने लगे लेकिन भारी संख्या में पुलिस जाब्ता पहुंचने के कारण सभी को हिरासत में ले लिया गया.

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर 12 बजे ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि उनकी सीमा क्षेत्र में आने वाले 1 भैंस के तबेले में भारी संख्या में लोगों की भीड़ हो रखी है. आशंका है कि वहां पर लोग जुआ खेल रहे हैं. इस पर पाली शहर के तीनों थानों की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वहां पर दबिश दी. मौके से पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं मौके से जुए का पैसा भी बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें.पाली के लिए खुशखबरी ! जवाई बांध का गेज हुआ 22.25 फीट..

हालांकि, अभी तक पुलिस की कार्रवाई जारी है और लोगों से पैसा बरामद करने के बाद उसकी गिनती भी की जा रही है. बता दें कि पाली जिले में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. जब इतनी संख्या में जुआरी एक साथ पकड़े गए हैं. इससे पहले 2 महीने पहले भी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र में एक फॉर्म हाउस से 50 से ज्यादा जुआरियों को हिरासत में लिया था. वहां से पुलिस को करीब 33 लाख रुपए बरामद किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details