पाली. पुलिस दिवस के मौके पर पाली पुलिस की ओर से गुरुवार को नई पहल की गई. इस बार पाली पुलिस ने विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के बजाय कोरोना के रोकथाम को लेकर जागरूकता भरे अभियान चलाए.
पाली में पुलिस दिवस पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को किया गया जागरूक
राजस्थान में हर साल 16 अप्रैल पुलिस दिवस मनाया जाता है. लेकिन, इस बार विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के बजाय कोरोना के रोकथाम को लेकर जागरूकता भरे अभियान चलाए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जागरूकता अभियान के बैनर के साथ ड्रोन भी उड़ाया गया.
पढ़ें:राजस्थान में 20 अप्रैल से खुलेंगे सरकारी कार्यालय, कर्मचारियों को रोटेशन में करना होगा काम
इसके तहत गुरुवार को पाली पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जागरूकता अभियान के बैनर के साथ ड्रोन उड़ाया गया. साथ ही पुलिस ने वाहनों में लाउडस्पीकर लगाकर लोगों को कोरेना वायरस संक्रमण से बचने के लिए जागरूता संदेश दिया.
पढ़ें:ईटीवी भारत के सवाल पर बोले CM गहलोत, कहा- कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में नहीं मिलेगी कोई रियायत
पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने बताया कि पुलिस दिवस पर पाली पुलिस की ओर से हर बार कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है. साथ ही पुलिसकर्मियों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करवाए जाते हैं. लेकिन, इस बार कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते पुलिस किसी भी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया. पुलिस ने इस बार इस वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने के अभियान चलाया. इसके तहत पाली के सभी थाना प्रभारियों द्वारा उनके क्षेत्र में ड्रोन और लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक करने का संदेश दिया गया.