पाली. रायपुर थाना क्षेत्र के मोहरा कला गांव में 14 मार्च को विवाहिता सरिता कुमावत की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत प्रकरण में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. सरिता को उसके पति ने ही गला घोंटकर मौत के घाट उतारा था. पुलिस ने इस संबंध में आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो, उसने सब राज उगल दिया.
पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि 14 मार्च की रात को उसने अपनी पत्नी को बाड़े में भैंसों को बांधने के लिए भेजा था और पीछे से उसने जाकर उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी थी. हत्या को हादसे का रूप देने के लिए आरोपी ने बाड़े में ही भैंसों के आसपास सरिता के शव को घसीटा था, ताकि मृतका के शरीर पर खरोंच के निशान आए और वह अपने परिजनों को हादसे का रूप देकर गुमराह कर सके.