पाली.नेशनल हाईवे पर दौड़ती ट्रकों से सामान चोरी कर लाखों का नुकसान पहुंचाने वाले गिरोह का जैतारण थाना पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया गया है. रविवार को जैतारण पुलिस की ओर से इस गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों से पूछताछ में नेशनल हाईवे पर अब तक 20 से ज्यादा वारदात करना कबूल किया गया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 2 जीप व एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है. इन वाहनों के जरिए यह आरोपी हाईवे के ढाबों व होटलों पर खाना खाने के बहाने रुकते थे और वहां खड़ी ट्रकों से कीमती सामान चोरी कर लेते थे.
पाली में ट्रकों से सामान चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार पढ़ें:बाड़मेर में युवक की हत्या प्रकरण: आपसी रंजिश के चलते हुई मारपीट में गई थी जान, दो गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि नेशनल हाईवे पर ट्रकों से सामान चोरी होने की वारदातें क्षेत्र में खासी बढ़ गई थी. इसके चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह व जैतारण डीएसपी सुरेश कुमार के नेतृत्व में जैतारण थाना प्रभारी सहदेव चौधरी के एक विशेष टीम बनाई गई थी, जो लंबे समय से साइबर तकनीकी एवं मुखबीरों के माध्यम से हाईवे पर सक्रिय थी. इस टीम ने लगातार प्रयास करते हुए ट्रकों से माल चोरी करने के आरोप में कल्ला उर्फ कल्ला राम पुत्र सीताराम बावरी निवासी टुकड़ा, राकेश पुत्र चेनाराम बावरी निवासी टुकड़ा, वीरम राम पुत्र लादूराम निवासी सिंगला व सावरराम उर्फ सांवरा राम पुत्र लादूराम बावरी निवासी सिंगला को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें:बांसवाड़ा: नशे में झगड़ने के बाद कलयुगी बेटे ने पिता को लट्ठ से पीटा, फिर गला घोटकर की हत्या
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने क्षेत्र में 20 से ज्यादा वारदात करना कबूल किया है. यह गिरोह पाली, अजमेर और जोधपुर हाईवे पर सबसे ज्यादा सक्रिय है. पूछताछ में आरोपियों ने अपने चार और साथियों के नाम भी बताए हैं. जिनकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है.