राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: आबकरी विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई घरों से हथकढ़ शराब बनाने का सामान जब्त - pali police action agnaist illegal liquor

पाली में अवैध हथकढ़ शराब और शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने आऊवा गांव के नट नगरी में दबिश दी. मारवाड़ पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई के दौरान कई आला अधिकारी मौजूद रहे.

News of illegal liquor smuggling in pali
हथकढ़ शराब की खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई

By

Published : Aug 19, 2020, 5:16 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). जिले भर में अवैध हथकढ़ शराब की बिक्री के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. मारवाड़ क्षेत्र में भी आबकारी निदेशक ने कहे अनुसार पुलिस जगह-जगह पर छापा मार रही है. अवैध हथकढ़ शराब और शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने आऊवा गांव के नट नगरी में दबिश दी.

हथकढ़ शराब की खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई

मारवाड़ पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई के दौरान कई आला अधिकारी मौजूद रहे. आऊवा नट नगरी के घर-घर में 70 जवानों द्वारा तलाशी ली गई और अवैध शराब बनाने वाले उपकरणों को बरामद किया गया. अचानक हुई इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया. तलाशी के दौरान हथकढ़ शराब बरामद नहीं हो पाई, लेकिन शराब बनाने वाले उपकरण टीम को मिले. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

यह भी पढ़ें :भीनमाल में हुई 18.50 लाख की चोरी की वारदात का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र का आऊवा गांव अवैध शराब का अड्डा माना जाता है. यहां हजारों लीटर अवैध शराब बनाई जाती है. आबकारी विभाग द्वारा बुधवार को मुखबिर की सूचना से यहां छापा मारकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया, लेकिन पुलिस को मौके पर शराब नहीं मिल पाई. इस कार्रवाई में पाली आबकारी अधिकारी भूपेंद्र सिंह और सहायक आबकारी अधिकारी कैलाश प्रजापति मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details