मारवाड़ जंक्शन (पाली). जिले भर में अवैध हथकढ़ शराब की बिक्री के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. मारवाड़ क्षेत्र में भी आबकारी निदेशक ने कहे अनुसार पुलिस जगह-जगह पर छापा मार रही है. अवैध हथकढ़ शराब और शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने आऊवा गांव के नट नगरी में दबिश दी.
मारवाड़ पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई के दौरान कई आला अधिकारी मौजूद रहे. आऊवा नट नगरी के घर-घर में 70 जवानों द्वारा तलाशी ली गई और अवैध शराब बनाने वाले उपकरणों को बरामद किया गया. अचानक हुई इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया. तलाशी के दौरान हथकढ़ शराब बरामद नहीं हो पाई, लेकिन शराब बनाने वाले उपकरण टीम को मिले. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.