पाली.गुरुवार शाम झांझनवास गांव से खेत में मजदूरी कर पिकअप में सवार 40 श्रमिक पाठवा गांव लौट रहे थे. इस दौरान चालक ने लापरवाही से पिकअप को बरसाती नाले की रपट पर दौड़ाया. जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई. उसमें सवार सभी श्रमिक बरसाती पानी में जा गिरे. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद में आसपास के ग्रामीण आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. इधर इस हादसे के बाद में पिकअप चालक मौके से फरार हो गया.
ग्रामीणों ने सभी श्रमिकों को पानी से बाहर निकाला. इस दौरान पिकअप में सवार एक महिला की तबीयत बिगड़ गई. और उसे जैतारण भेजा गया. यहां से उसे ब्यावर रेफर किया गया. ग्रामीणों को पिकअप में सवार श्रमिकों ने बताया कि ओवरलोड सवारियों को भरकर पिकअप चालक तेज गति से रपट से ले जा रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ.