पाली. जिले में मानसून की बारिश के बाद लगभग सभी नदियां और नाले तेज उफान पर चल रहे हैं. पानी के बहाव में भी लोग अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. जल्दबाजी और हल्की सी चूक के बाद इस तेज बहाव में लोग अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं.
पाली में पिछले एक माह में ऐसे कई दृश्य सामने आ चुके हैं. जिसमें लोगों ने जानबूझकर अपनी जान को आफत में डाला है. ऐसे में कई लोग अपनी जान से हाथ भी धो चुके हैं. शनिवार को पाली के रायपुर और बार के बीच लिलड़ी नदी में ही ऐसा ही नजारा सामने आया. लिलड़ी नदी तेज बहाव पर बह रही है और इसमें शनिवार को एक ट्रैक्टर चालक ने तेज बहाव देखते हुए भी अपने ट्रैक्टर को नदी के अंदर उतार दिया.
ऐसे में कुछ कदम पर चलते ही ट्रैक्टर पानी के तेज बहाव के साथ बह गया और ड्राइवर भी उसी ट्रैक्टर में बैठा रहा, लेकिन जब ट्रैक्टर बह गया तो ग्रामीणों की मदद से उस ड्राइवर को सकुशल बाहर निकाल लिया गया.
यह भी पढें- जयपुर में दो बदमाशों के बीच मुठभेड़, फायरिंग के बाद कार लूट कर भाग निकला शंकर गुर्जर