पाली.निकाय चुनाव को लेकर रणभेरी बज चुकी है. ऐसे में पिछले 5 सालों में वर्तमान भाजपा बोर्ड की ओर से पाली शहर में कराए गए कामों के विकास को लेकर सभी पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में घूम रहे है. साथ ही जनता को फिर से संतुष्ट करने में लग गए हैं. हालांकि इन सभी के बीच अगर भाजपा पार्षदों की मानें तो 5 सालों में पाली शहर में विकास की गंगा बहाने का दावा किया जा रहा है.
पाली नगर परिषद में भाजपा बोर्ड के पार्षदों की मानें तो पाली शहर में ओपन जिम, वातानुकूलित शौचालय, विभिन्न महापुरुषों की प्रतिमाओं के चौराहे, कई गार्डन को विकसित करने सहित कई विकास कार्यों के दावे किए जा रहे हैं. इन दावों के बीच अगर पाली शहर में देखा जाए तो शायद जनता आज भी विकास के इंतजार में नजर लगाई बैठी है. हालांकि इन सभी के बीच अगर भाजपा के पदाधिकारियों की मानें तो विकास का दावा लेकर इस बार फिर से भाजपा के पदाधिकारी भाजपा बोर्ड बढ़ने का दावा कर रहे हैं.
पढें- बाड़मेर विधायक ने किया 40 से अधिक वार्डों में जीत और कांग्रेस का बोर्ड बनाने का दावा
भाजपा पार्षद और भाजपा पदाधिकारियों की मानें तो 5 सालों में भाजपा समर्थित बोर्ड ने पाली शहर में कई विकास कार्य करवाए हैं. इन विकास कार्यों में पाली शहर को सुंदर और साफ बनाने के लिए कई प्रयास किए गए. इन प्रयासों के बीच हर मोहल्ले मुख्य सड़कों पर चौराहों को विकसित करने, उद्यानों को बढ़ाने, पाली में 24 घंटे पेयजल व पाली को सीवरेज लाइन से जोड़ने जैसी बड़ी योजनाओं के दावे किए जा रहे हैं. लेकिन इन्हीं कार्यों के चलते पाली की पिछले 2 साल से परेशान सा नजर आ रहा है. पाली में पिछले 2 सालों से सभी सड़कों को खोद के रख दिया गया है. ऐसे में बारिश की सीजन में पाली सबसे ज्यादा परेशान नजर आता है और जगह-जगह पाली में बाढ़ के हालात पैदा हो रहे हैं.