राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आपणी सरकार: पार्षदों का दावा- पाली में बही विकास की गंगा, फिर बनेगा हमारा बोर्ड - आपणी सरकार

राजस्थान की 49 निकायों के चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. पाली में भी सभी पार्षद और पार्षद चेहरों के उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिल रहे है. वहीं इन सभी के बीच अगर भाजपा पार्षदों की मानें तो 5 सालों में पाली शहर में विकास की गंगा बहाने का काम किया है.

Pali Municipal Council, local Body Election 2019

By

Published : Oct 30, 2019, 8:04 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 3:59 PM IST

पाली.निकाय चुनाव को लेकर रणभेरी बज चुकी है. ऐसे में पिछले 5 सालों में वर्तमान भाजपा बोर्ड की ओर से पाली शहर में कराए गए कामों के विकास को लेकर सभी पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में घूम रहे है. साथ ही जनता को फिर से संतुष्ट करने में लग गए हैं. हालांकि इन सभी के बीच अगर भाजपा पार्षदों की मानें तो 5 सालों में पाली शहर में विकास की गंगा बहाने का दावा किया जा रहा है.

पाली नगर परिषद को लेकर चुनावी हलचल तेज

पाली नगर परिषद में भाजपा बोर्ड के पार्षदों की मानें तो पाली शहर में ओपन जिम, वातानुकूलित शौचालय, विभिन्न महापुरुषों की प्रतिमाओं के चौराहे, कई गार्डन को विकसित करने सहित कई विकास कार्यों के दावे किए जा रहे हैं. इन दावों के बीच अगर पाली शहर में देखा जाए तो शायद जनता आज भी विकास के इंतजार में नजर लगाई बैठी है. हालांकि इन सभी के बीच अगर भाजपा के पदाधिकारियों की मानें तो विकास का दावा लेकर इस बार फिर से भाजपा के पदाधिकारी भाजपा बोर्ड बढ़ने का दावा कर रहे हैं.

पढें- बाड़मेर विधायक ने किया 40 से अधिक वार्डों में जीत और कांग्रेस का बोर्ड बनाने का दावा

भाजपा पार्षद और भाजपा पदाधिकारियों की मानें तो 5 सालों में भाजपा समर्थित बोर्ड ने पाली शहर में कई विकास कार्य करवाए हैं. इन विकास कार्यों में पाली शहर को सुंदर और साफ बनाने के लिए कई प्रयास किए गए. इन प्रयासों के बीच हर मोहल्ले मुख्य सड़कों पर चौराहों को विकसित करने, उद्यानों को बढ़ाने, पाली में 24 घंटे पेयजल व पाली को सीवरेज लाइन से जोड़ने जैसी बड़ी योजनाओं के दावे किए जा रहे हैं. लेकिन इन्हीं कार्यों के चलते पाली की पिछले 2 साल से परेशान सा नजर आ रहा है. पाली में पिछले 2 सालों से सभी सड़कों को खोद के रख दिया गया है. ऐसे में बारिश की सीजन में पाली सबसे ज्यादा परेशान नजर आता है और जगह-जगह पाली में बाढ़ के हालात पैदा हो रहे हैं.

पढें- नगर निकाय चुनाव: आवेदन देने के लिए कांग्रेसियों का उमड़ा हुजूम

भाजपा पदाधिकारियों की मानें तो पाली में हो रही इन स्थितियों के पीछे सरकार को कोसते नजर आ रहे हैं. भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक भाजपा सरकार थी तो उनके बचाव कार्य के लिए 70 लाख स्वीकृत किए गए. लेकिन अभी तक इस सरकार के आने के बाद में उन्हें नाम मात्र के पैसे बचाव कार्य के लिए दिए गए हैं. ऐसे में भाजपा अपने उन वादों को पूरा नहीं कर पाया जो वह जनता को किए थे. हालांकि इन सभी के बीच भी भाजपा के पार्षद और पदाधिकारी कुछ खामियों को छोड़कर पाली शहर में पूरे विकास के दावे कर रही है.

पढें-आपणी सरकार: बीकानेर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस-भाजपा में एक के मुकाबले दस आवेदन

पाली नगर परिषद के परिसीमन के बाद 65 वार्ड
बता दें कि जहां पाली नगर परिषद में पहले जहां 50 वार्ड थे. वो परिसीमन के बाद 65 हो गए है. जिनके लिए 1 लाख 63 हजार 101 मतदाता मतदान करेंगे. ऐसे में चुनावों की तारीख भी नजदीक आ रही है. जिससे साफ हो जाएगा की भाजपा पार्षदों के दावों में कितना दम है.

Last Updated : Nov 2, 2019, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details