राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: नगर परिषद सभापति की 100 दिवसीय कार्ययोजना, समस्याएं दूर करने का दिया भरोसा

पाली नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत की. इसमें उन्होंने अपनी 100 दिवसीय कार्य योजना के बारे में बताया. वहीं उन्होंने पाली की जनता की सभी समस्यायों को खत्म करने का विश्वास दिलवाया है.

रेखा राकेश भाटी, पाली न्यूज, Pali Municipal Council, pali news
सभापति ने बताई कार्ययोजना

By

Published : Dec 18, 2019, 7:10 PM IST

पाली. पाली नगर परिषद सभापति बनने के बाद बुधवार को रेखा राकेश भाटी पहली बार मीडिया से रूबरू हुईं. इस दौरान उन्होंने पिछले 15 दिनों में शहर में किए कई कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने पाली की जनता को विश्वास दिलाया, कि आने वाले समय में पाली की जनता को नगर परिषद की ओर से कभी समस्या नही आएगी.

सभापति ने बताई कार्ययोजना

सभापति रेखा राकेश भाटी ने अपनी 100 दिवसीय कार्य योजना को लेकर बताया, कि सबसे पहले पाली शहर के मुख्य मार्ग जोधपुर-सुमेरपुर रोड और सोजत-सुमेरपुर मार्ग को चौड़ा कर सड़क के मध्य डिवाइडर लगाए जाएंगे. इसके लिए डीपीआर तैयार कर जल्दी उसकी संख्या निकाली जाएगी. वहीं दूसरी योजना में शहर में वर्षा काल में जगह-जगह जलभराव की निकासी के लिए बाढ़ की स्थिति को खत्म करने के लिए योजना बनाई जाएगी. इसमें रोड लाइटें और वार्डवासियों की समस्याओं को सुना जाएगा. साथ ही पाली शहर में घूमने वाले बेसहारा मवेशियों को पकड़कर उन्हें गौशाला में भिजवाया जाएगा. वहीं 2020 में भूमि विक्रय को लेकर 100 करोड़ रुपए की आय का लक्ष्य रखा गया है.

यह भी पढ़ें. गवरा मर्डर बना मिस्ट्री, 15 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

साथ ही भाटी ने बताया, कि इसके तहत नगर परिषद द्वारा विकसित किए गए राजीव आवास विहार योजना और अशोक विहार योजना में भूखंडों की नीलामी की जाएगी. इसके साथ ही नगर परिषद की ओर से पट्टों की कार्रवाई, कृषि भूमि हस्तांतरण सहित कई लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा. सभापति ने बताया, कि नगर परिषद में आने वाले लोगों के लिए एकल खिड़की योजना भी शुरू की जाएगी. नगरीय विकास कार्य की प्रभावी वसूली की जाएगी. इसके प्रथम चरण में चिकित्सालय, विद्यालय, बहुमंजिला भवनों को सही किया जाएगा.

यह भी पढ़ें.अशोक गहलोत सत्ता में आते ही रुपए का रोना रोते हैंः पीपी चौधरी

इसके साथ ही नगर परिषद की ओर से शहर में कई विकास कार्य शुरू किए. इसके साथ ही उन्होंने शहर में आचार संहिता के कारण रूके कामों को भी फिर से सुचारू होने की बात कही. इस दौरान विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व उपसभापति राकेश भाटी और उपसभापति लालचंद प्रीतमानी सहित कई पार्षद मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details