पाली. पाली नगर परिषद सभापति बनने के बाद बुधवार को रेखा राकेश भाटी पहली बार मीडिया से रूबरू हुईं. इस दौरान उन्होंने पिछले 15 दिनों में शहर में किए कई कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने पाली की जनता को विश्वास दिलाया, कि आने वाले समय में पाली की जनता को नगर परिषद की ओर से कभी समस्या नही आएगी.
सभापति रेखा राकेश भाटी ने अपनी 100 दिवसीय कार्य योजना को लेकर बताया, कि सबसे पहले पाली शहर के मुख्य मार्ग जोधपुर-सुमेरपुर रोड और सोजत-सुमेरपुर मार्ग को चौड़ा कर सड़क के मध्य डिवाइडर लगाए जाएंगे. इसके लिए डीपीआर तैयार कर जल्दी उसकी संख्या निकाली जाएगी. वहीं दूसरी योजना में शहर में वर्षा काल में जगह-जगह जलभराव की निकासी के लिए बाढ़ की स्थिति को खत्म करने के लिए योजना बनाई जाएगी. इसमें रोड लाइटें और वार्डवासियों की समस्याओं को सुना जाएगा. साथ ही पाली शहर में घूमने वाले बेसहारा मवेशियों को पकड़कर उन्हें गौशाला में भिजवाया जाएगा. वहीं 2020 में भूमि विक्रय को लेकर 100 करोड़ रुपए की आय का लक्ष्य रखा गया है.
यह भी पढ़ें. गवरा मर्डर बना मिस्ट्री, 15 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली