पाली.बजट बोर्ड बैठक को लेकर नगर परिषद आज बैठक करेगा. बैठक के संबंध में शुक्रवार को ही नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी ने सभी पार्षदों को अनुमोदन भेजा है. साथ ही बोर्ड बैठक के सभी मुद्दों को भी पार्षदों को बताया गया है. इस बोर्ड बैठक लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार बोर्ड बैठक की बजट अनुमोदन में पाली शहर के विकास के लिए कई नई घोषणाएं भी होने की उम्मीद है.
नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय ने बताया कि बजट बैठक को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शनिवार दोपहर 3 बजे यह बैठक आयोजित होगी, जिसमें पाली के 65 वार्डों के सभी पार्षद नगर परिषद के सभी अधिकारी और पाली विधायक ज्ञानचंद पारख मौजूद रहेंगे. इस वर्ष के बजट एवं विकास कार्य की घोषणा नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी करेंगी.