राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली सांसद पीपी चौधरी ने ली अधिकारियों की बैठक, पेयजल समस्याओंं को लेकर हुई चर्चा

पाली सांसद पीपी चौधरी शुक्रवार को जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं की रिपोर्ट ली. साथ ही जिले में गर्मी के समय में होने वाले पेयजल समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों से भी चर्चा की.

Pali MP held a meeting,  pali mp PP Chaudhary
सांसद ने अधिकारियों के साथ बैठक की

By

Published : Feb 19, 2021, 7:37 PM IST

पाली. सांसद पीपी चौधरी एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पाली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सांसद कार्यालय में जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट ली. इसके साथ ही कई लाभकारी योजनाएं जिन से जनता का सीधा जुड़ाव है, उनकी भी प्रगति रिपोर्ट ली.

साथ ही इन योजनाओं से जुड़ी समस्याओं के संबंध में अधिकारियों से चर्चा भी की. बैठक में प्रमुख रूप से उन्होंने गर्मी के समय में पेयजल समस्या को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. इसके अलावा जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

पढ़ें-पाली: DRM ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, अव्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश

सांसद पीपी चौधरी ने जिले की बांडी नदी में स्वच्छता कार्यक्रम और एनजीटी के पालना करवाने को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की. इसके साथ ही केंद्र सरकार की ओर से प्रदूषण मुक्त करने के लिए मिलने वाले बजट को लेकर भी अधिकारियों एवं उद्यमियों से चर्चा की.

सांसद चौधरी ने रोहट क्षेत्र में प्रतिवर्ष आने वाली पेयजल समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों से बात की. उन्होंने अभी से ही रोहट के उन गांवों को चिन्हित करने के लिए कहा है जहां मार्च के बाद से ही पेयजल संकट छा जाता है और वहां पर पानी के टैंकरों से पानी की सप्लाई करवानी पड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details