पाली. जिले के मेडिकल कॉलेज में बने हॉस्टल में वार्डन की कथित हरकतों को लेकर सोमवार शाम को मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया. विद्यार्थियों का कहना था कि वार्डन द्वारा उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान है और 20 मार्च से उनकी परीक्षाएं शुरू होने वाली है, लेकिन वह पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं.
इस संबंध में विद्यार्थियों द्वारा कई बार कॉलेज प्रबंधन को इस संबंध में सूचना भी दी गई, लेकिन कॉलेज प्रबंधन की ओर से किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं की गई. ऐसे में परेशान होकर विद्यार्थियों ने अपने परिजनों को इस समस्या के बारे में बताया. उसके बाद विद्यार्थियों के परिजन भी सोमवार शाम को कॉलेज पहुंचे और उसके बाद विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल व पुलिस दोनों ही मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन विद्यार्थी वार्डन को हटाने की जिद पर अड़े हुए रहे.