राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

24 घंटे तक पाली में चिकित्सा सुविधा ठप...सिर्फ इमरजेंसी उपचार ही मिलेगा - emergency

पाली में अगले 24 घंटे तक चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से ठप रहने वाली है. जिले के अस्पतालों में मंगलवार सुबह 7:00 बजे तक सिर्फ इमरजेंसी स्थिति में ही मरीजों का उपचार होगा.

24 घण्टे तक पाली चिकित्सा सुविधा ठप

By

Published : Jun 17, 2019, 12:51 PM IST

Updated : Jun 17, 2019, 3:10 PM IST

पाली. शहर में अगले 24 घंटे तक डॉक्टरों की हड़ताल जारी रहेगी. ऐसे में अगले 24 घंटे तक पाली जिले के सभी अस्पतालों में भर्ती मरीज और अन्य उपचार के लिए आने वाले मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा या उन्हें निजी अस्पतालों में अपना उपचार करवाना पड़ेगा. जानकारी अनुसार जिले के सभी डॉक्टर पश्चिमी बंगाल में चिकित्सक के साथ हुई मारपीट के विरोध में एक दिन तक अपनी सेवाएं नहीं देंगे. डॉक्टरों के इस विरोध से जिले के सभी सरकारी अस्पताल, पीएचसी और सीएचसी में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित होने वाली है. डॉक्टरों ने इस विरोध के बीच अस्पतालों में इमरजेंसी चिकित्सा सेवा देने की हामी भरी है.

24 घण्टे तक पाली चिकित्सा सुविधा ठप...सिर्फ इमरजेंसी उपचार ही मिलेगा

डॉक्टरों के इस विरोध को लेकर चिकित्सा विभाग ने सोमवार को जिले में 50 आयुष चिकित्सकों को अपनी पूरी सेवा देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी नर्सिंग कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. चिकित्सक जिला मुख्यालय पर ही उपस्थित रहेंगे. पाली में 2 दिन पूर्व में भी इस मामले में चिकित्सकों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था. गौरतलब है कि डॉक्टरों के इस विरोध में पाली जिले के सभी निजी अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहे चिकित्सक भी भाग लेने वाले हैं. ऐसे में अगर निजी अस्पतालों में मरीजों को उपचार नहीं मिलता है. तो अगले 24 घंटे तक पाली में चिकित्सा को लेकर काफी दिक्कतें होने वाली हैं.

Last Updated : Jun 17, 2019, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details