पाली. मेडिकल कॉलेज की ओर से कोरोना काल के दौरान बेहतरीन सेवाएं देने वाले सभी चिकित्सा कर्मचारियों का मेडिकल कॉलेज सभागार में सम्मान समारोह किया गया है. इस सम्मान समारोह के तहत मेडिकल कॉलेज की ओर से सभी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके बेहतर कार्य के लिए उनका मनोबल बढ़ाया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने शिरकत की. कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज एवं पाली बांगड़ अस्पताल के करीब 52 से ज्यादा कर्मचारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-अभी भी अधर में पायलट कैंप के नेताओं का भविष्य, माकन की रिपोर्ट में हो रही देरी
पाली मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. हरीश कुमार ने बताया कि कोरोना काल को करीब 5 महीने होने आ गए हैं. इन 5 महीनों में पाली के चिकित्सा कर्मचारी फ्रंट में रहकर सभी मरीजों की सेवा कर रहे हैं. पाली चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि उनके मेडिकल कॉलेज के करीब 30 से ज्यादा कर्मचारी हैं, जो करीब 3 माह तक अपने घर भी नहीं गए थे.
यह भी पढ़ें-राजा मानसिंह हत्याकांड के आरोपी पूर्व सीओ कान सिंह भाटी ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
ऐसे में आगे भी इस कोरोना संक्रमण की स्थिति का कोई भी तकाजा नहीं लगाया जा सकता. इसके चलते इन बेहतरीन काम करने वाले सभी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाना आवश्यक था. इसी के चलते मेडिकल कॉलेज की ओर से यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस सम्मान समारोह में मेडिकल कॉलेज से जुड़े सभी डॉक्टर एवं कर्मचारी मौजूद रहे.