पाली. निकाय चुनाव को लेकर अब पाली में चुनावी मैदान की तस्वीर साफ हो चुकी है. नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन पाली में दोनों ही पार्टियों द्वारा अपने रूठे कार्यकर्ताओं के 66 नामांकन वापस दिलवाए गए. कार्यकर्ताओं की नाम वापसी को लेकर शुक्रवार को पाली निर्वाचन कार्यालय के बाहर भीड़ सुबह से ही नजर आई. वहीं निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों ने भी दिनभर आ रहे इन प्रत्याशियों को लेकर काफी सजगता दिखाई और पुलिस ने पाली एसडीएम ऑफिस को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर रखा था.
निर्वाचन अधिकारी रोहिताश सिंह तोमर की मानें तो पाली में 65 वार्ड में भरे गए नामांकनों में से नाम वापसी के अंतिम दिन 66 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं. पाली के 65 वार्ड के चुनावी मैदान में 246 प्रत्याशी अब शेष रहे हैं. जिनके चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से कार्रवाई शुरू की जाएगी.