पाली.लगातार हो रही बारिश से नदी उफान पर हैं. ऐसे में लोग भी अपनी सावधानी नहीं बरत रहे और उनकी थोड़ी सी लापरवाही उनकी जान की आफत बनती जा रही है. पिछले 2 दिनों से पाली के ऊपरी क्षेत्र में हो रही बारिश से पाली के कई नदी नाले उफान पर हैं. लूनी बांध की चादर ओवर फ्लो होकर लूणी नदी तेज गति से बह रही है.
इसी नदी के रास्ते में आने वाले मेगड़दा गांव की पाल पर सोमवार को चार युवक तेज बहाव में अपनी बाइक पार करने की कोशिश कर रहे थे. ग्रामीणों ने उन्हें मना भी किया, लेकिन युवक नहीं माने और उस तेज बहाव के अंदर उतर गए. ऐसे में युवक पानी के तेज बहाव के साथ बाइक सहित बह गए. इन युवकों को ग्रामीणों की मदद से बचा दिया गया. लेकिन उनकी बाइक नदी के तेज बहाव के साथ बह गई.