पाली.मारवाड़ जंक्शन के पास ऐतिहासिक गांव आउवा क्रांतिकारी 1857 पैनोरमा के पास विद्युत जीएसएस बना हुआ है. जिसके चारों तरफ चारदीवारी का अभाव होने की वजह से हर समय यहां मौत मंडराती है. इस जी एस एस को बने सालों बित गये लेकिन अभी तक प्रशासन की नींद नहीं खुली.
इस खुले पड़े जीएसएस में दिन-रात आवारा मवेशी नजर आते हैं. जिससे बड़ा हादसा हो सकता है. जीएसएस से मात्र 5 फीट की दूरी पर 1857 ,की क्रांति का विशाल पेरोनमा का निर्माण राज्य सरकार ने करवाया है. जहां दिन रात सैकड़ों टूरिस्ट आते जाते रहते हैं. जिससे हर समय खतरा मंडराता है.