राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: विधुत जीएसएस दे रहा मौत को निमंत्रण

पाली के मारवाड़ जंक्शन में ऐतिहासिक गांव आउवा क्रांतिकारी 1857 पैनोरमा के पास बना विद्युत जीएसएस है. जिसके चारों तरफ चारदीवारी का अभाव है. इसी के चलते यहां हर समय मौत मंडराती है.

पाली में विधुत जी एस एस दे रहा मौत को निमंत्रण,Electrical GSS risk for life

By

Published : Aug 29, 2019, 1:16 PM IST

पाली.मारवाड़ जंक्शन के पास ऐतिहासिक गांव आउवा क्रांतिकारी 1857 पैनोरमा के पास विद्युत जीएसएस बना हुआ है. जिसके चारों तरफ चारदीवारी का अभाव होने की वजह से हर समय यहां मौत मंडराती है. इस जी एस एस को बने सालों बित गये लेकिन अभी तक प्रशासन की नींद नहीं खुली.

पाली में विधुत जी एस एस दे रहा मौत को निमंत्रण

इस खुले पड़े जीएसएस में दिन-रात आवारा मवेशी नजर आते हैं. जिससे बड़ा हादसा हो सकता है. जीएसएस से मात्र 5 फीट की दूरी पर 1857 ,की क्रांति का विशाल पेरोनमा का निर्माण राज्य सरकार ने करवाया है. जहां दिन रात सैकड़ों टूरिस्ट आते जाते रहते हैं. जिससे हर समय खतरा मंडराता है.

यह भी पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: कश्मीर की 2 बहनें बिहार से बरामद, प्रेम विवाह का है मामला...बोली- अपने पति के साथ ही रहूंगी

चारदीवारी के अभाव में और कर्मचारियों के अभाव में इस समय यह जीएसएस हादसे को निमंत्रण दे रहा है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों की ओर से बार-बार प्रशासन को सचेत किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details