राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय मतदाता दिवस: जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने कर्मचारियों को दिलाई मतदान करने की शपथ - Pali District Election Officer Anshdeep

पाली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित की गई. जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को मतदान देने की शपथ दिलाई. वहीं जिला मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

Pali news, राष्ट्रीय मतदाता दिवस
पाली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम

By

Published : Jan 25, 2021, 3:50 PM IST

पाली. सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. इसीके तहत जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप के अध्यक्षता में सोमवार को पाली जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर जिला मुख्यालय और कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को मतदान देने की शपथ दिलाई गई.

इस कार्यक्रम के बाद पाली पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी पुलिस कर्मियों को मतदान देने के लिए शपथ दिलवाई गई. इसके साथ ही जिले भर में विभिन्न जागरूकता भरे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर सबसे पहले जिला मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर का विमोचन किया. उसके बाद शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

यह भी पढ़ें.पाली में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम से जनता को रखा जाएगा दूर, प्रशासन ने की LIVE प्रसारण की व्यवस्था

इसके साथ ही शहर भर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली को भी रवाना किया गया. इस कार्यक्रम के बाद में पाली जिले की नगर पालिका में होने वाले चुनाव के चलते उन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा जागरूकता अभियान चलाया गया. जिससे इन चुनावों में मतदाता ज्यादा से ज्यादा अपने मत का प्रयोग करें. कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रभान सिंह भाटी और पाली उपखंड अधिकारी उत्सव कौशल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details