पाली. सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. इसीके तहत जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप के अध्यक्षता में सोमवार को पाली जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर जिला मुख्यालय और कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को मतदान देने की शपथ दिलाई गई.
इस कार्यक्रम के बाद पाली पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी पुलिस कर्मियों को मतदान देने के लिए शपथ दिलवाई गई. इसके साथ ही जिले भर में विभिन्न जागरूकता भरे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर सबसे पहले जिला मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर का विमोचन किया. उसके बाद शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.