पाली. जिला कलेक्टर अंशदीप ने शुक्रवार को सुमेरपुर तहसील क्षेत्र का दौरा कर वहां चल रही विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया. जिला कलेक्टर ने क्षेत्र में ऊंटों में फैलने वाले सर्रा रोग को रोकने के लिए आयोजित शिविर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने ऊंटनी के दुग्ध से निर्मित उत्पादों के बाजार और विपणन की भी जानकारी ली.
शिविर में उष्ट्र वंश की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जिला कलेक्टर अंशदीप ने शिविर के दौरान उष्ट्र वंश की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण की प्रक्रिया को देखा और क्षेत्रीय रोग निदान केंद्र के कार्मिकों की ओर से उष्ट्र वंश को दिए जा रहे उपचार की जानकारी ली. सुमेरपुर उपखंड अधिकारी देवेंद्र कुमार यादव ने उन्हें शिविर की व्यवस्थाओं की जानकारी दी. उन्होंने ऊंटपालकों के आर्थिक उत्थान तथा ऊंटनी के दुग्ध से निर्मित उत्पाद की बिक्री के संबंध में उपखंड अधिकारी यादव से चर्चा की. जिला कलेक्टर ने उपखंड क्षेत्र में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं में लाभान्वितों के बारे में जानकारी लेते हुए पात्र लोगों को लाभान्वित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र किसी योजना से वंचित नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए.