राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण, पाली जिला कलेक्टर ने टीका लगवा बढ़ाया सभी का हौसला - Pali District Collector Anshdeep get vaccinated

पाली में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में सबसे पहले जिला कलेक्टर अंशदीप ने टीका लगवाया. पहले दिन राजस्व कर्मचारियों के टीके लगाए जाएंगे. दूसरे दिन नगर परिषद कर्मचारियों का टीका लगाया जाएगा.

कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण, Pali news
पाली जिला कलेक्टर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

By

Published : Feb 4, 2021, 5:17 PM IST

पाली.जिले में कोविशील्ड टीकाकरण का दूसरा चरण गुरुवार को शुरू हो चुका है. सबसे पहले जिला कलेक्टर अंशदीप ने टीका लगवा कर इस अभियान की शुरुआत की है. जिला कलेक्टर ने वैक्सीन लगाकर कर्मचारियों की हौसला आफजाई की.

पाली जिला कलेक्टर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

जिला कलेक्टर अंशदीप के बाद में अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रभान सिंह भाटी ने टीका लगवाया और उसके बाद उपखंड अधिकारी उत्सव कौशल ने टीका लगाया. इसके बाद पाली जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर में टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू हुआ. जिसमें राजस्व कर्मचारियों का पहले दिन टीकाकरण किया जाएगा.

बता दें कि पाली में कोरोना वैक्सीन का पहला चरण खत्म हो चुका था. इस टीकाकरण से 34% चिकित्सा कर्मी दूर रहे. दूसरे चरण में फ्रंट लाइन में रहे कर्मचारियों के टीकाकरण की शुरुआत हुई है. जिला कलेक्टर अंशदीप ने इस बार सभी कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए और शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाने के लिए सभी कर्मचारियों से अपील की है. इसी के तहत जिला कलेक्टर ने सबसे पहले टीका लगवाया.

यह भी पढें.पाली: हजारों लीटर हथकड़ी शराब और पांच भट्टियां नष्ट

उन्होंने बताया कि पहले दिन राजस्व कर्मचारियों के टीके लगाए जाएंगे. दूसरे दिन नगर परिषद कर्मचारियों का टीका लगाया जाएगा और उसके बाद तीसरे दिन पुलिसकर्मियों के टीके लगाए जाएंगे. जिला कलेक्टर ने बताया कि पाली जिले में दूसरे चरण में 3 दिन टीकाकरण का कार्यक्रम चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details