पाली. जिला प्रशासन ने शुक्रवार को पाक से विस्थापित होकर पाली में बसे पाकिस्तानी नागरिकों को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र जारी किया. प्रशासन की ओर से पाली में रहने वाले 11 पाकिस्तान विस्थापित नागरिकों को यह प्रमाण पत्र दिए गए.
बचपन में आए थे...बुढ़ापे हुए भारतीय...जानें पूरी कहानी
पाली जिला प्रशासन ने शुक्रवार को पाक से विस्थापित होकर जिले में बसे पाकिस्तानी नागरिकों को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र जारी किया.
जिला कलेक्टर दिनेश कुमार जैन ने बताया कि पाली में लगभग 125 पाक विस्थापित नागरिक बसे हुए हैं. जिन्होंने भारत की नागरिकता प्राप्त करने के लिए आवेदन कर रखे थे. विभागीय नियमों पर जो लोग खरे उतरते जा रहे हैं. उन्हें सरकार की ओर से भारतीय नागरिकता दी जा रही है. इसी को लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 11 पाक विस्थापित नागरिकों को भारतीय होने का प्रमाण पत्र दिया गया.
बता दें कि पाली में बसे 125 पाक नागरिक भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय पाकिस्तान छोड़ भारत में आकर बस गए थे. इनमें से कई लोगों ने अपना पूरा जीवन भारत में ही निकाला. वे लोग बताते हैं कि 2 साल के या 3 साल के थे तब वह पाकिस्तान छोड़ भारत आए थे. आज वे पूरी तरह से बुजुर्ग हो चुके हैं.
अब उन्हें भारतीय नागरिकता दी गई है, जिन 11 पाक विस्थापित नागरिकों को भारतीय प्रमाण पत्र दिया गया है. उनमें से ज्यादातर युवा हैं. इन युवाओं का कहना है कि उन्होंने अपना बचपन और अब जवानी दोनों ही भारत में निकाली है. उनके दिलों में सिर्फ भारत की देशभक्ति बसी हुई है. लोग कहते हैं कि जब उन्हें पाकिस्तानी नागरिक कहा जाता है तो उन्हें बहुत बुरा लगता है. लेकिन अब वे लोग गर्व से कह सकेंगे कि वे भी भारतीय हैं.