राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली की 23 फैक्ट्रियों पर सख्ती, अगले तीन दिन बन्द रखने के आदेश - पाली में फैक्ट्रियों पर कार्रवाई

पाली में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए एनजीटी की सख्ती व राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के चेयरमैन वीनू गुप्ता के पाली दौरे के बाद अब प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. सोमवार को कलेक्टर अंशदीप के निर्देशन में बनी टीमों ने देर शाम को बांडी नदी के किनारे फैक्ट्रियों की जांच की. यहां पर अनियमितता मिलने पर अधिकारियों ने फैक्ट्रियों को 3 दिन तक बंद रखने के आदेश दे दिए हैं.

Action for pollution control in Pali, Action on factories in Pali
पाली की 23 फैक्ट्रियों पर सख्ती

By

Published : Mar 2, 2021, 8:58 AM IST

पाली. जिले में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए एनजीटी की सख्ती व राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के चेयरमैन वीनू गुप्ता के पाली दौरे के बाद अब प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. प्रदूषण को कम करने के लिए अब प्रशासन किसी भी प्रकार की राहत लापरवाह उद्यमियों को नहीं दे रहा है. ऐसे में सोमवार को कलेक्टर अंशदीप के निर्देशन में बनी टीमों ने देर शाम को बांडी नदी के किनारे फैक्ट्रियों की जांच की. यहां पर अनियमितता मिलने पर अधिकारियों ने फैक्ट्रियों को 3 दिन तक बंद रखने के आदेश दे दिए हैं.

पाली की 23 फैक्ट्रियों पर सख्ती

इस तरह की टीम बनाकर फैक्ट्रियों पर कार्रवाई करने का यह पहला मौका है और पहली बार अधिकारियों ने अपने स्तर पर ही फैक्ट्रियों का संचालन बंद करवाया है. अधिकारियों की इस कार्रवाई के बाद पाली के कपड़ा उद्योग जगत में एक बार फिर से हलचल मच चुकी है.

पढ़ें-प्रतापगढ़ : नकली नोट खपाने वाला गिरोह STF की गिरफ्त में...13.35 लाख के नकली नोट बरामद

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर अंशदीप के निर्देशन में बनी प्रदूषण नियंत्रण मंडल, रीको व राजस्व विभाग के अधिकारियों की टीम ने पुनायता तथा मंडिया रोड औद्योगिक क्षेत्र में बनी फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया. बांडी नदी के किनारे स्थित 23 फैक्ट्रियों में भारी अनियमितता मिली, इनमें से 17 फैक्ट्री के बाहर तो अभी आउटलेट मौजूद हैं.

इन फैक्ट्रियों के बाहर कचरा तथा केमिकल वेस्ट भी मिला है. ऐसे में इन फैक्ट्री संचालकों को साफ तौर पर 3 दिन के लिए अपने फैक्ट्री आउटलेट को बंद करने के निर्देश दे दिए हैं. अधिकारियों ने फैक्टरी संचालकों को इन 3 दिनों में इन सभी अनियमितताओं को सुधारने के लिए कहा है. उसके बाद ही फैक्ट्रियों को फिर से शुरू करने के आदेश दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details