राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली : नहर के पाइप पर पड़ा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - pali news

पाली के कोतवाली क्षेत्र के टैगोर नगर इलाके में नहर के पाइप पर बुधवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंंची और शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए बेज दिया. पुलिस में मामले में हत्या का शक जता रही है. प्रकरण की जांच की जा रही है.

man dead body found on the canal pipe
नहर के पाइप पर पड़ा मिला युवक का शव

By

Published : Sep 9, 2020, 12:57 PM IST

पाली. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले टैगोर नगर इलाके से गुजर रही नहर पर बुधवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला. मामले की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटना में हत्या का शक जताया है. नहर में युवक का शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. वहीं, सीओ सिटी निशांत भारद्वाज भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने युवक के शव को पाली बांगड़ अस्पताल मोर्चरी में रखवाया है. युवक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.

नहर के पाइप पर पड़ा मिला युवक का शव

यह भी पढ़ें:धरियावद उपखंड अधिकारी पर बजरी माफियाओं ने किया जानलेवा हमला

कोतवाली थाना प्रभारी गौतम जैन ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली कि टैगोर नगर क्षेत्र से गुजर रही नहर के ऊपर पाइप पर एक युवक का शव पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची तो शव को पाइप से निकाल कर बाहर लाया गया. उन्होंने बताया कि मृतक के हाथ पर चेतन सिंह नाम लिखा हुआ है. युवक के आसपास किसी भी प्रकार के दस्तावेज या कपड़े नहीं मिले हैं. पुलिस मृतक के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है.

पुलिस ने प्रथम तौर पर युवक की अन्य जगह हत्या करने के बाद शव को यहां फेंकने की बात की आशंका जताई है. उन्होंने बताया है कि सबसे पहले पुलिस मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है. युवक के शव को बांगड़ अस्पताल मोर्चरी में रखा गया है. पुलिस प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details