राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली कलेक्टर ने जिला मुख्यालय पर की जनसुनवाई

पाली कलेक्टर अंशदीप ने जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई की. इस दौरान लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया गया. इस कार्यक्रम में सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत भी मौजूद रहे.

pali news, Pali Collector, public hearing
पाली कलेक्टर ने जिला मुख्यालय पर की जनसुनवाई

By

Published : Sep 10, 2020, 3:29 PM IST

पाली.जिला मुख्यालय पर गुरुवार को जिला कलेक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में जन सुनवाई आयोजित की गई. जनसुनवाई में पूरे जिले से लोगों को जिला मुख्यालय पर बुलाया गया, जिनकी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया. जनसुनवाई में सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

पाली कलेक्टर ने की जनसुनवाई

इस जनसुनवाई में ज्यादातर खेतों से रास्ते के विवाद, सरकारी योजनाओं का लाभ ना मिलना और बिजली एवं पानी के बिलों बढ़ी हुई दरों का निस्तारण सहित कई मामले सामने आए. इसके बाद मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर ने आवश्यक निर्देश दिए. जिला मुख्यालय पर हुई सुनवाई में एक मामला ऐसा भी सामने आया जिसमें एक परिवादी के घर पर पानी का बिल 22 हजार से ज्यादा भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें-पैसे नहीं थे...तो खुद ही कंधा लगाकर बैलगाड़ी खींचने लगा युवक, Video Viral

परिवादी ने बताया कि इस समस्या को लेकर वह पिछले 9 माह से सभी सरकारी कार्यों के चक्कर काट रहा है, लेकिन अभी तक उसके बिल में कोई भी संधारण नहीं हो पाया है. ऐसे में अब उसने जनसुनवाई में अपनी अपील की. इसके बाद जिला कलेक्टर अंशदीप ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में पूरी जांच कर प्रार्थी को राहत देने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही रोहट देसूरी क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर भी लोगों ने जिला कलेक्टर के सामने अपनी गुहार लगाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details