पाली.जिला मुख्यालय पर गुरुवार को जिला कलेक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में जन सुनवाई आयोजित की गई. जनसुनवाई में पूरे जिले से लोगों को जिला मुख्यालय पर बुलाया गया, जिनकी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया. जनसुनवाई में सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
इस जनसुनवाई में ज्यादातर खेतों से रास्ते के विवाद, सरकारी योजनाओं का लाभ ना मिलना और बिजली एवं पानी के बिलों बढ़ी हुई दरों का निस्तारण सहित कई मामले सामने आए. इसके बाद मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर ने आवश्यक निर्देश दिए. जिला मुख्यालय पर हुई सुनवाई में एक मामला ऐसा भी सामने आया जिसमें एक परिवादी के घर पर पानी का बिल 22 हजार से ज्यादा भेज दिया गया.