पाली.नगर परिषद के ननिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक शनिवार को आयोजित हुई. इस बैठक में नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी ने नगर परिषद के विभिन्न कार्य प्रणाली को पूरा करने वाली कमेटी के अध्यक्ष और सदस्यों की घोषणा की. इन कमेटियों के गठन में इस बार नगर परिषद बोर्ड ने निर्दलीय पार्षदों को शामिल किया.
इन 6 कमेटियों में से 4 कमेटियों के अध्यक्ष बोर्ड ने निर्दलीय पार्षदों को चुना. इसके साथ ही बोर्ड ने अपने अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं को भी इन कमेटियों में काफी महत्व दिया. गौरतलब है कि नगर परिषद में गठन होने के बाद में 90 दिन के अंदर बोर्ड को अपनी कमेटियों का गठन करना होता है. अगर 90 दिन के अंदर कमेटियों का गठन नहीं होता है तो कमेटियों के गठन का अधिकार राज्य सरकार के पास में चला जाता है. राज्य में कांग्रेस सरकार होने के चलते भाजपा बोर्ड इस मामले में किसी भी प्रकार का रिक्स नहीं लेना चाहता था. ऐसे में शनिवार को उन्होंने अपनी कमेटियों का गठन कर दिया.