राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फिल्म की लोकेशन देखने पाली पहुंचे बॉलीवुड स्टार 'आमिर खान' - पाली में आमिर खान

पाली के रोहटगढ़ में शुक्रवार शाम को फिल्म अभिनेता आमिर खान पहुंचे. यहां होटल पर रोहटगढ़ के लोगों की ओर से मारवाड़ी संस्कृति से स्वागत किया गया. आमिर अपनी अगली फिल्म की शूटिंग की लोकेशन देखने के लिए रोहटगढ़ आए थे.

pali news, bollywood star amir khan, पाली न्यूज, फिल्म की लोकेशन

By

Published : Sep 14, 2019, 10:10 AM IST

पाली.रोहटगढ़ में शुक्रवार शाम को फिल्म अभिनेता आमिर खान पहुंचे. यहां होटल पर रोहटगढ़ के लोगों की से मारवाड़ी संस्कृति से स्वागत किया गया. बता दें कि आमिर खान अपनी अगली फिल्म की शूटिंग की लोकेशन देखने के लिए रोहटगढ़ आए थे. वह रात में रोहट ही रुके. वहीं आमीर खान के रोहटगढ़ आने की सूचना मिलने के बाद रोहटगढ़ के लोगों की खासी भीड़ जुट गई.

फिल्म की लोकेशन देखने पाली आए बॉलीवुड स्टार आमिर खान

बताया जा रहा है कि आमिर खान अपनी आगामी फिल्म को लेकर लोकेशन देखने के लिए रोहटगढ़ और जालोर की स्थानों को चुनने वाले हैं. इसी के चलते खान गुपचुप तरीके से रोहटगढ़ आए थे. लेकिन उनकी भनक स्थानीय लोगों को भी लग गई.

यह भी पढ़ें- 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

हालांकि खान ने आम लोगों और मीडिया से दूरी बनाई रखी. रात को रोहटगढ़ में ही आराम करने के बाद खान शनिवार सुबह लोकेशन देखने के लिए जालोर जिले के सिवाना गांव के लिए निकल गए हैं. वहीं खान दिनभर अपनी फिल्म की लोकेशन देखने के बाद जोधपुर जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details