सुमेरपुर (पाली) जिले की सुमेरपुर नगरपालिका के अध्यक्ष पद के चुनाव मंगलवार को निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्रसिंह सिसोदिया की देखरेख में शांति पूर्ण सम्पन्न हुए.
भाजपा ने लगातार चौथी बार सुमेरपुर नगर पालिका मे लहराया परचम बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए चुनावी प्रक्रिया सवेरे निर्धारित समय पर शुरू हुई. भाजपा की ओर से अध्यक्ष पद के लिए उषा कंवर और कांग्रेस ने परमिंदर कौर को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. निर्वाचन अधिकारी द्वारा पार्टी प्रत्याशियों की मौजूदगी में मतदान पेटी को सील करने की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर करीब 12.45 बजे तक मतदान के लिए अलग-अलग वाहनो में सवार होकर 35 पार्षदगण पालिका सभागार पंहुच कर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
पढ़ेंःभारत का संविधान दुनिया का सबसे उत्कृष्ट 'संविधान' : सतीश पूनिया
वहीं मतदान प्रक्रिया समाप्ति के बाद निर्वाचन अधिकारी सिसोदिया ने मतगणना शुरू करवाई. जिसमें भाजपा प्रत्याशी उषां कंवर ने बाजी मारते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी परमिंदर कौर को 13 मतों से शिकस्त देते हुए अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुई. चुनाव परिणाम में पालिका के 35 पार्षदों में से भाजपा के पक्ष में 24 जबकि कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में 11 मत प्राप्त हुए .
निर्वाचन अधिकारी ने पद व गोपनीयता की दिलाई शपथ
नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के परिणाम घोषित होने के साथ ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष उषा कंवर को निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्रसिंह सिसोदिया ने निर्वाचन प्रमाण पत्र देते हुए पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
पढ़ेंःमहाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट: पायलट ने किया कोर्ट के निर्णय का स्वागत, कहा- खींचतान से हुआ लोकतंत्र को नुकसान
13 मतो के अंतर से भाजपा की उषा कंवर जीती
नगरपालिका में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने वार्ड नंबर 16 से उषा कंवर और कांग्रेस ने वार्ड नंबर 18 से परमिंदर कौर को मैदान में उतारा. जिसमें उषा कंवर को 35 में से 24 वोट मिले. वहीं परमिंदर कौर को 11 वोट मिले. भाजपा की प्रत्याशी 13 मतों से विजयी घोषित हुई. भाजपा के पास में कुल 18 पार्षदों के साथ 2 निर्दलीयों की भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने और 4 निर्दलीयों द्वारा भाजपा के पक्ष में मतदान करने पर भाजपा प्रत्याशी को 24 मत मिले. वहीं कांग्रेस के 9 पार्षदों सहित 2 निर्दलीयों के समर्थन से 11 मत प्राप्त हुए. नोटा में एक भी मत नहीं पड़ा .
सभी पार्षदो ने किया मताधिकार का प्रयोग
अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनावों में समस्त 35 पार्षदों ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया. जिसमें कन्हैयालाल, सोनल देवी, प्रेमचंद बरूत, छोटूदान चारण, सदना देवासी, मंछाराम कच्छवाह, चतराराम, सतवंत सिंह, गोविन्दराम, कमला जावा, मंजु मेवाडा, दिलीप कुमार, नारंगी देवी, रमेश कुमार, रंजु भाटी, उषा कंवर, पूनमसिंह, परमिंदर कौर, खुबचंद खत्री, गीता सोलंकी, सरदार खां ने अपने-अपने मत का प्रयोग किया.