मारवाड़ जंक्शन(पाली). जिले में माड़वार स्टेशन के पास राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में बच्चें स्कूल के बाहर पढ़ने को मजबूर है. जानकारी के अनुसार स्कूल के कमरे से दिवार टूट कर गिर रही है. साथ ही कमरे के अंदर पानी भी जमा हो जाता है. जिससे विद्यार्थियों को पढ़ने में समस्या हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कमरे में जमा पानी को विद्यार्थी स्वयं साफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- जयपुर में धारा 144 की अवधि को बढ़ाया गया...
इस मामले में बताया जा रहा है कि स्कूल की ओर से कई बार प्रशासन को अवगत करया जा चुका है. लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं शिक्षकों और स्थानीयों का कहना है कि स्कूल का मकान बहुत पुराना हो गया है. जिस तरह से दिवार गिर रही है, कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है. जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा. इस बारे में कई बार स्कूल की ओर से लिखित पत्र भी प्रशासन को दिया गया है.
यह भी पढ़ें-सचिवालय नगर योजना में तीन समीतियों का गठन, किसानों के साथ विवादों का होगा त्वरित समाधान
इसके बारे में स्कूल के शिक्षक का कहना है कि कोई बड़ी घटना न हो इसके लिए बच्चों को स्कूल के कैंपस में पढ़ाया जाता है. बारिश के समय बहुत परेशानी होती है. कभी-कभी भींगना भी पड़ता है. वहीं विद्यार्थियों का कहना है कि ऐसे में पढ़ना बहुत मुश्किल है. उनलोगों का कहना है कि क्लास सही से हो नहीं रही है. और कुछ दिनों बाद परिक्षा है. ऐसे में हमलोग क्या परिक्षा में लिखेंगे.
बाताया जा रहा है कि प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं करने से लोग नाराज है. उनका कहना है कि राज्य के बालिका विद्यालय में यह हाल है. तो फिर सरकार का 'बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं' अभियान का क्या होगा. इस बीच उनका कहना है कि सरकार सीर्फ वादें करती है, लेकिन एक भी वादा पूरी नहीं करती है.
यह भी पढ़ें- 'हर घर नल, हर घर जल' के लिए चाहिए पौने दो लाख करोड़ रुपए....
वहीं बताया जा रहा है कि भारी विरोध के बाद स्कूल को स्थानांतरित कर दिया गया है. स्कूल को खाली कर दूसरे जगह ले जाया गया है. जहां बच्चे को पढ़ाई होगी. स्कूल की यह समस्या कई सालो से है. लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.