राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहत भरी खबर : पाली नो बर्ड फ्लू जोन! सभी सैंपल की रिपोर्ट आई नेगेटिव - बर्ड फ्लू सैंपल रिपोर्ट

प्रदेश में बढ़ते बर्ड फ्लू के कहर के बीच में पाली जिले से राहत की खबर मिली है. यहां भी पक्षियों की मौत के बाद बर्ड फ्लू जांच के लिए जो 17 सैंपल भोपाल लैब में भेजे थे, उनकी रिपोर्ट नेगेटिव मिली है. पढ़ें पूरी खबर...

bird flu cases in Rajasthan, पाली में बर्ड फ्लू
bird flu cases in Rajasthan, पाली में बर्ड फ्लू

By

Published : Jan 7, 2021, 9:33 AM IST

पाली.जिले में कौओं की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन जिले के अलग-अलग हिस्सों से कौओं की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन इन सभी के बीच राहत भरी खबर यह है कि पाली से भोपाल में भेजे गए कौओं के विसरा के सैंपल सभी नेगेटिव आए हैं. जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

पाली जिले से राहत भरी खबर...

हालांकि बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए अभी तक प्रशासन की ओर से जिन क्षेत्रों में धारा 144 लगा रखी है वह यथावत रखी गई है. इधर, बुधवार को मारवाड़ जंक्शन के देवरिया गांव में 5, सोजत, लुणावा व करणवा में 1-1 और सुमेरपुर में 5 कौओं की मौत हुई है.

पढ़ेंःBird Flu को लेकर गहलोत सरकार का फैसला, सभी पोल्ट्री फार्म से हर दिन एकत्रित करने होंगे डेटा

आपको बता दें कि पाली में पिछले 4 दिनों से अलग-अलग क्षेत्रों में कौओं की मौत के मामले सामने आ रहे थे. जहां से पशुपालन विभाग ने कुल 17 सैंपल भोपाल लैब में जांच के लिए भेजे थे. बाकी सभी कौओं को डिस्पोज कर दिया गया था. जांच के लिए भोपाल भेजे गए 17 को वह के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

पढ़ें:राजस्थान में जारी है पक्षियों पर फ्लू का कहर...प्रदेश में आज 410 पक्षियों की मौत, इनमें 297 कौए

इसको देखते हुए पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ चक्रधारी गौतम ने शरीर में प्रोटीन की मात्रा को पूरा करने के लिए पोल्ट्री फॉर्म से आने वाले जन सामान्य अंगों को अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि युवक की मौत विषाक्त पदार्थ खाने वह सर्दी के कारण हुई है. बर्ड फ्लू का मुर्गियों पर कोई असर नहीं दिखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details