राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दुखदः नहीं रहीं राजस्थानी अभिनेत्री और नृत्यांगना अनिता भाटी, सड़क हादसे में मौत - rajasthan news

राजस्थानी फिल्मों की अभिनेत्री और नृत्यांगना अनिता भाटी की मंगलवार रात को जोधपुर से जैसलमेर जाने के दौरान एक सड़क हादसे में मौत हो गई. अनिता अपने कलाकार साथियों के साथ एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए जैसलमेर जा रही थीं, इस दौरान एक ट्रक से उनके कार की टक्कर हो गई. जिसके बाद जोधपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

अनिता भाटी की मौत, anita bhati died in car accident, शेरगढ़ हाईवे पर सड़क हादसा
सड़क हादसे में अनिता भाटी की मौत

By

Published : Feb 5, 2020, 8:58 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 10:22 PM IST

पाली. राजस्थान की युवा कलाकार अनिता भाटी की मंगलवार रात को एक सड़क हादसे में मौत हो गई. उनकी मौत की खबर मिलने के बाद में पाली के कलाकार जगत में शोक की लहर छा गई. पाली के सभी कलाकारों ने उनकी आत्मा की शांति को लेकर प्रार्थना की. पिछले 4 सालों में अनिता भाटी ने पाली जिले सहित प्रदेश में भजन संध्या में अपनी पेशकश से अलग पहचान बनाई थी.

सड़क हादसे में अनिता भाटी की मौत

जानकारी के अनुसार अनिता भाटी मंगलवार रात को जोधपुर से जैसलमेर एक भजन संध्या के कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने के लिए अपने कलाकार साथियों के साथ जा रही थी. इस दौरान शेरगढ़ हाईवे पर देर रात उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई. जिससे अनिता भाटी सहित उनके अन्य साथी कलाकार गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को जोधपुर अस्पताल में लाया गया. जहां उपचार के दौरान कलाकार अनिता भाटी ने दम तोड़ दिया.

ये पढ़ेंः बीकानेर लैंड डील केस : मनमाफिक तारीख लेने के बावजूद रॉबर्ट वाड्रा के वकील नहीं पहुंचे कोर्ट, अब 5 मार्च को अगली सुनवाई

बता दें कि अनिता भाटी ने बतौर कलाकार अपनी पहली प्रस्तुति साल 2015 में पाली में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय भजन संध्या प्रतियोगिता लखोटिया महादेव भजन संध्या में दी थी. इसके बाद उन्हें प्रदेश भर में भजन संध्या में बतौर नृत्य कलाकार के रूप में अच्छी पहचान मिली. पिछले 2 सालों से अनीता भाटी कलाकार के साथ भजन गायिका के रूप में भी अपनी पहचान बना चुकी थी. कम उम्र में प्रदेश भर में ख्याति प्राप्त करने के चलते कलाकार जगत में इस बड़ी क्षति पर गहरा दुख जताया है.

Last Updated : Feb 5, 2020, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details