बाली (पाली) जिले के बाली उपखण्ड के नारलाई ग्राम में सोमवार को लोग गांव के ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पास से गुजरे तो उन्हें नीलगिरी के पेड़ से लटकता एक युवक का शव दिखा. जिसके बाद गांव में खबर फैली तो काफी लोग इकट्ठा हो गए.
युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर की खुदकुशी...पिता ने भी ऐसे ही की थी आत्महत्या - young man bent over tree
पाली जिले के देसूरी थानांतर्गत नारलाई ग्राम में एक सरकारी स्कूल में एक युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. मृतक युवक के पिता भानाराम ने भी कुछ वर्ष पूर्व देसूरी कस्बे में रहते हुए किराए के मकान में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
पढ़ेंःपाली के मारवाड़ में कपास की खेती को लेकर किसान परेशान
गणेश चतुर्थी के अवकाश की वजह से विद्यालय में कोई नहीं था. इसके चलते 20 वर्षीय युवक ललित पुत्र भानाराम मेघवाल अपने घर से निकला और विद्यालय की दीवार फांद कर भीतर पेड़ से फंदा लगाकर उसने आत्महतया कर ली. ग्रामीणों से सूचना मिलने पर देसूरी पुलिस के एएसआई रामलाल स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे और शव को उतरवाया. बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को देसूरी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया. जहां पुलिस ने दोपहर को चिकित्सक से युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. बता दे कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही हैं.