पाली.औद्योगिक थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड इलाके में रविवार देर रात बच्चा चोर के संदेह में एक किशोरी पकड़ी गई. आपको बता दें कि किशोरी मध्य प्रदेश की रहने वाली है, जिसकी उम्र 16 से 17 के बीच है. उसके पिता ने दो शादी कर रखी है और पिता का निधन हो चुका है. जिसके बाद किशोरी की मां ने दूसरी शादी रचा ली.
वहीं दीपिका नाम की महिला का उसकी सौतेली मां के घर आना जाना था, जो एमपी में फर्जी शादी कराने वाले गिरोह की दलाल थी. उस गिरोह में दीपिका के साथ कुछ और लोग भी शामिल थे. पीड़ित किशोरी का कहना है कि उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर दीपिका ने अपने झांसे में ले लिया.
यह भी पढ़ेंःचंदन तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार
गिरोह के लोगों की मदद से पिछले कुछ दिनों में ही जोधपुर और बाद में रतलाम में उसकी शादी करा दी. दोनों ही जगह से भाग कर अपने घर लौटी तो दीपिका ओर गिरोह के अन्य लोग डरा धमका कर उसे रविवार को पाली लेकर आए. जहां वह उसकी तीसरी शादी कराने के झांसे में लेकर किसी भावेश नाम के युवक को बेचने वाले थे.