राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली : सड़क पर बनाई पेंटिंग, लॉकडाउन के नियमों की पालना का दिया संदेश - painting on road

शहर के मध्य मुख्य मार्ग उपखण्ड कार्यालय के बाहर एक चित्रकार द्वारा पेंटिंग बनाई गई है. जिसमें लॉकडाउन के नियम नहीं तोड़ने से लेकर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है. चित्रकार का कहना है कि यही मेरे लिए देश भक्ति है.

pali news, rajasthan news, hindi news, painting road
पेंटिंग बनाकर की प्रशासन का सहयोग करने की अपील

By

Published : Apr 20, 2020, 5:08 PM IST

सोजत (पाली). सोजत क्षेत्र में उपखण्ड कार्यालय के बाहर सोमवार को एक चित्रकार ने पेंटिंग बनाई. जिसमें लॉकडाउन के नियमों को नहीं तोड़ने का संदेश दिया. पाली जिला पेंटर-चित्रकार संघ के सदस्य केलवाद के ओमप्रकाश राव ने सड़क पर विभिन्न रंगों से सज्जित पेंटिंग बनाई. जिसमें लॉकडाउन के नियम नहीं तोड़ने, प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है.

पेंटिंग बनाकर की प्रशासन का सहयोग करने की अपील

ओमप्रकाश राव ने बताया कि आज देश कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है. ऐसे में हमें पुलिसकर्मियों, चिकित्सकों, मीडियाकर्मियों, नर्सिंगकर्मियों व सफाईकर्मियों के प्रति भी सम्मान की भावना रखनी चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि जब कोरोना वारियर्स जान की बाजी लगाकर दिन रात डटे हुए हैं तो मैने भी भारतीय नागरिक होने के नाते मेरा फर्ज अदा किया. जिसके चलते खुद के खर्चे से पेंटिंग के माध्यम से लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यही मेरे लिए देश भक्ति है.

पढ़ेंःमॉडिफाइड लॉकडाउन का पहला दिन, सड़कों पर जबरदस्त आवाजाही शुरू

इस दौरान ओमप्रकाश राव के साथ उनके सहयोगी जेठाराम भी मौजूद रहे. शहर के मध्य मुख्य मार्ग उपखण्ड कार्यालय के बाहर चित्रकार द्वारा बनाई गई इस पेंटिंग की प्रशंसा हर कोई कर रहा है. वहीं ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों ने चित्रकार के हुनर की तारीफ की. साथ ही कहा कि देश सेवा में यह भी एक अनुठा योगदान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details