पाली.आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन में सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में सीएमएचओ डॉ. मिर्धा ने सभी चिकित्सा अधिकारीयों को सक्रिय रहकर पात्र मरीजों को योजना से लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया. इसके साथ ही इस योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के भी दिशा निर्देश दिए.
इस दौरान उन्होंने कहा कि योजना में राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पात्र परिवार अर्थात जिन परिवारों को राशन की दुकान से 1 रुपए /2 रुपए किलो गेहूं मिल रहा है. सामाजिक और आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवार अर्थात वें परिवार जिनके पास प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का पात्रता पत्र अथवा 24 अंको की परिवार पहचान संख्या हो, तो वे दोनों का जनआधार कार्ड से जुडा होना जरूरी है. उन्होंने बताया कि साधारण बीमारियों के लिए परिवार को 50 हजार और गंभीर बीमारीयों के लिए 4.50 लाख तक का इलाज निशुल्क किया जाएगा.
साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 3 निजी चिकित्सा संस्थान पाली जिला मुख्यालय पर स्थित श्रीराम हाॅस्पिटल, ओम हाॅस्पिटल और जैतारण के जयश्री अस्पताल योजना से सम्बद्ध हुए है और पाली के बांगड़ अस्पताल पाली, उप जिला चिकित्सालय सोजत सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी इस योजना का लाभ पात्र परिवारों को मिलेगा.
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि योजना में 1576 प्रकार की बीमारियों के पैकेज है. 57 पैकेज का इलाज केवल सरकारी अस्पतालों में ही मिलेगा. कोविड-19 और डायलिसिस का इलाज भी योजना में सम्मिलित किया गया है.
एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक भवानी सिंह ने कहा कि योजना में मरीज के अस्पताल में भर्ती के 5 दिवस पहले तक के चिकित्सीय परामर्श, जांच और दवाईयों के मरीज के डिस्चार्ज के बाद के 15 दिवस तक का व्यय चयनित पैकेज की राशि में शामिल है. साथ ही उन्होंने बताया कि मार्च में ही सभी ब्लॉक पर सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयों और चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी अधिकारीयों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ की आमुखीकरण किया जाना है. साथ ही उन्होंने बताया की इसी तरह पंचायती राज जनप्रतिनिधीयों और आशाओ का भी अलग-अलग आमुखीकरण किया जाना है.
ऐसे मिलेगा लाभ