राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन एक्सप्रेस के टैंकर से ऑक्सीजन लीक होता रहा, ट्रेन दौड़ती रही, देखें Video - Oxygen leaks from oxygen tanker

पाली में ऑक्सीजन लेकर जा रही ट्रेन में एक टैंकर लीक होता नजर आया. ट्रेन अहमदाबाद जा रही थी. मामले की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की है.

Oxygen leak at Marwar Junction,  Marwar Junction Pali
टैंकर से ऑक्सीजन लीक होता रहा, ट्रेन दौड़ती रही

By

Published : May 6, 2021, 3:18 PM IST

पाली. देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण भयानक स्थिति बनी हुई है और ऑक्सीजन की मारामारी चल रही है. इस दौर में भी ऑक्सीजन को लेकर लापरवाही नजर आ रही है. गुरुवार को ऐसा ही एक नजारा पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला. यहां स्टेशन से गुजर रही एक ट्रेन में एक ऑक्सीजन टैंकर लीक होता नजर आया. तेज गति होने के कारण ट्रेन स्टेशन से गुजर गई. मामले की जानकारी तुरंत रेलवे अधिकारियों को दी गई.

टैंकर से ऑक्सीजन लीक होता रहा, ट्रेन दौड़ती रही

पढ़ें- कोरोना से संक्रमित होने के बाद ICU में भर्ती आसाराम ने कहा- मैं जल्द बाहर आऊंगा

सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू की. जानकारी के अनुसार मालगाड़ी में रखा ऑक्सीजन टैंकर अहमदाबाद की ओर जा रहा था. मारवाड़ जंक्शन से गुजरते समय स्टेशन पर खड़े यात्रियों ने टैंकर से लीक हो रहे ऑक्सीजन का वीडियो बनाया.

वहीं, इस वीडियो के सामने आते ही संबंधित अधिकारियों की लापरवाही साफ तौर पर नजर आई. जहां एक तरफ ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों की मौत हो रही है तो वहीं ऑक्सीजन को लेकर इतनी बड़ी लापरवाही सिस्टम पर सवाल खड़ा करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details