राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शीतला सप्तमी पर गैर नृत्य का आयोजन, विभिन्न समाज के लोगों ने निकाली झांकी - saptami

पाली जिला मुख्यालय पर बुधवार को राजस्थान की संस्कृति को जिंदा रखने के लिए गैर नृत्य का आयोजन किया गया. यहां ढोल की थाप, फाल्गुनी गीत और पैरों में घुंघरू पहन कर गैर नृत्य करते लोगों ने सभी का मन मोह लिया.

शीतला सप्तमी पर गैर नृत्य

By

Published : Mar 27, 2019, 9:49 PM IST

पाली. बुधवार को शीतला सप्तमी के अवसर पर पाली जिला मुख्यालय पर मेले का आयोजन किया गया. इसके तहत बुधवार तड़के महिलाओं ने शीतला माता को बासोड़ा का भोग लगाया. वहीं शाम को 5 बजे गैर नृत्य का आयोजन किया गया. सभी गैर की झांकिया सूरजपोल से रवाना होकर अंबेडकर सर्किल होते हुए शीतला माता मंदिर पहुंची और वहां से फिर सूरजपोल की तरफ रवाना हुई. इस कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर परिषद सभापति सहित कई लोगों ने सभी गैरों का स्वागत किया.

शीतला सप्तमी पर गैर नृत्य करते लोग

इस बार निर्वाचन विभाग की ओर से भी गैर नृत्य में भाग लिया गया. निर्वाचन विभाग के लोगों ने एक झांकी तैयार की और गैर नृत्य के जरिए लोगों से लोकसभा चुनाव में मतदान करने की भी अपील की.इस मेले में गैर नृत्य में पाली जिले के विभिन्न समाजों के लोगों ने और आस पास के ग्रामीणों ने भाग लिया. सभी ग्रामीणों ने परंपरागत तरिके से वस्त्रधारण कर ढोल और चंग की थाप पर जमकर नृत्य किया.गौरतलब है की इस पुरानी संस्कृति को जिंदा रखने के लिए गैर नृत्य का आयोजन किया जाता है.

इस पूरे मेले का आयोजन नगर परिषद की ओर से किया जाता है.गैर नृत्य करने वालों को शीतला माता मंदिर में सम्मानित भी किया जाता है.इस बार सभी समाज के लोगों ने अपने गैर नृत्य के साथ अलग अलग झांकिया भी तैयार की. साथ ही पाली में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए एक लोगो तैयार कर झांकी सजाई गई.इसी के साथ झांकी और नृत्य के जरिए पूरे जिले भर में मतदान के लिए जागरुक किया.इसके साथ ही कई पुरुषों ने महिलाओं के वस्त्र धारण कर इस गैर नृत्य में भाग लिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details