पाली.महाराष्ट्र में हुई अतिवृष्टि का असर पाली में भी नजर आने लगा है. ऐसे में महाराष्ट्र से आने वाला प्याज पाली में आपूर्ति नहीं हो पा रहा है. इस वजह से पाली के गरीब की थाली से प्याज और लहसुन दोनों ही महरूम होता जा रहा है.
आखिर कब तक रूलाएगी 'प्याज'... पाली की मंडी में प्याज और लहसुन की मंदी सी छाई नजर आ रही है. इस मंदी के बीच पाली के व्यापारियों के चेहरे पर भी मंदी की उदासी साफ दिखाई दे रही है. व्यापारियों की मानें तो पिछले 1 महीने से पाली में प्याज की दरों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं रविवार की बात करें तो पाली में प्याज 90 रुपए प्रति किलो तक पहुंच चुका है. ऐसे में व्यापारी भी प्याज की इस मंडी से व्यापार पर पड़ रहे असर को काफी ज्यादा मान रहे हैं.
पढ़ेंः कैबिनेट ने 1.2 लाख टन प्याज के आयात को मंजूरी दी: वित्त मंत्री
वहीं यहां के व्यापारियों की मानें तो पाली में अमूमन प्याज की आपूर्ति महाराष्ट्र से होती है. लेकिन इस बार बारिश की सीजन में महाराष्ट्र में काफी अतिवृष्टि हुई थी. इस कारण से महाराष्ट्र में किसानों के प्याज और लहसुन की फसल काफी खराब हुआ है.
ऐसे में पाली में आने वाला महाराष्ट्र का प्याज अब पूरी तरह से डूब चुका है. प्याज की किल्लत को देखते हुए इसकी दरें काफी बढ़ चुकी है. व्यापारियों ने बताया कि पिछले 1 महीने में प्याज की दरें 40 से 90 रुपए प्रति किलो तक पहुंच चुकी है. वहीं अगर लहसुन की बात करें तो लहसुन 130 से 150 रुपए किलो तक बिक रहा है. इस महंगाई के चलते व्यापारी मध्यम वर्ग कर लोग से 1 या 2 किलो प्याज खरीद रहे हैं. वहीं गरीब ने तो प्याज और लहसुन लेना पूरी तरह से बंद ही कर दिया है.
पढ़ेंः प्याज ने लगाया शतक: क्या बिचौलिएं हैं जिम्मेदार?
ऐसे में सीधे तौर पर इन व्यापारियों के व्यापार पर असर पड़ने लगा है. व्यापारियों का कहना है जब तक पाली में प्याज की भरपूर आपूर्ति नहीं होती है, तब तक शहर में प्याज और लहसुन, व्यापारी और लोगों को रुलाता रहेगा.