राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में कोरोना से 1 की मौत, आंकड़ा पहुंचा 118 - Pali latest news

पाली जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की लगाम अब कम तो हुई है. लेकिन अभी भी पाली में संक्रमण से मौत का सिलसिला जारी है. रविवार सुबह पाली में तबीयत बिगड़ने से एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है.

Pali news, pali hindi news
पाली में कोरोना से 1 की मौत

By

Published : Oct 11, 2020, 11:23 AM IST

पाली.जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की लगाम अब कम तो हुई है. लेकिन अभी भी पाली में संक्रमण से मौत का सिलसिला जारी है. रविवार सुबह पाली में तबीयत बिगड़ने से एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है.

इस मरीज की मौत के बाद पानी में संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 118 तक पहुंच चुका है. पाली में मौत के आंकड़े को देखते हुए प्रशासन लोगों को अपने सेहत का ख्याल रखने की अपील लगातार कर रहा है और इसके लिए अलग-अलग जागरूकता भरे कार्यक्रम भी कर रहा है.

यह भी पढ़ेंःपुजारी हत्याकांड: मृतक बाबू पुजारी के शव का 48 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार

वहीं पाली में संक्रमित मरीजों की मौत के आंकड़े की बात करें तो वह शनिवार देर शाम को पाली में 40 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. इधर 7 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें बांगड़ अस्पताल से घर भेज दिया गया है. पाली में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 864 तक पहुंच चुका है. वहीं जिले में अब तक 122817 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.

प्रशासन की ओर से लोगों को जागरुक करने के लिए उपखंड स्तर पर जागरूकता भरे अभियान चलाए जा रहे हैं. साथ ही नोमार्क्स नो एंट्री जैसी पहल भी की गई है, जिससे लोग संक्रमण को कम करने में अपनी भूमिका निभा पायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details