जयपुर. पाली जिले में मंगलवार सुबह पुलिस और मादक पदार्थ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. जवाबी कार्रवाई के दौरान एक तस्कर की गोली लगने से मौत हो गई. घटना रानी इलाके के नाडोल के नजदीक की है, जहां राजसमंद पुलिस मादक पदार्थ तस्करों का पीछा कर रही थी. इस दौरान पाली जिले में खींवाड़ा थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग में तस्कर की मौत हो गई. तस्कर की गाड़ी से भारी मात्रा में डोडा-पोस्त जब्त किया गया है.
जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर की मौत : DGP उमेश मिश्रा ने बताया कि पाली जिले में मंगलवार सुबह नशे के सौदागरों के साथ मुठभेड़ हुई. राजसमंद पुलिस मादक पदार्थ तस्करों का पीछा कर रही थी. इस दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की. इसके जवाब में पुलिस की ओर से भी गोलीबारी की गई. इस जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर को बुलेट लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को पाली के लिए रवाना किया गया है.