राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Police Encounter in Pali : पाली में पुलिस-तस्कर के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में एक की मौत - Rajasthan Hindi news

पाली में मंगलवार सुबह पुलिस और तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक तस्कर की मौत हो गई. पुलिस ने एक गाड़ी जब्त की है, जिसमें भारी मात्रा में डोडा-पोस्त बरामद हुआ है.

Police Encounter in Pali
Police Encounter in Pali

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 17, 2023, 4:22 PM IST

जयपुर. पाली जिले में मंगलवार सुबह पुलिस और मादक पदार्थ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. जवाबी कार्रवाई के दौरान एक तस्कर की गोली लगने से मौत हो गई. घटना रानी इलाके के नाडोल के नजदीक की है, जहां राजसमंद पुलिस मादक पदार्थ तस्करों का पीछा कर रही थी. इस दौरान पाली जिले में खींवाड़ा थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग में तस्कर की मौत हो गई. तस्कर की गाड़ी से भारी मात्रा में डोडा-पोस्त जब्त किया गया है.

जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर की मौत : DGP उमेश मिश्रा ने बताया कि पाली जिले में मंगलवार सुबह नशे के सौदागरों के साथ मुठभेड़ हुई. राजसमंद पुलिस मादक पदार्थ तस्करों का पीछा कर रही थी. इस दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की. इसके जवाब में पुलिस की ओर से भी गोलीबारी की गई. इस जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर को बुलेट लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को पाली के लिए रवाना किया गया है.

ये भी पढ़ें. Rajasthan Police Encounter : सारथल में पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़, पुलिस पर फायरिंग कर बदमाश हुए फरार

पुलिस अधीक्षक ने किया मौका मुआयना :पाली में फायरिंग के बाद तस्कर की गाड़ी से भारी मात्रा में डोडा-पोस्त जब्त किया गया है. वहीं, फरार एक अन्य तस्कर की तलाश के लिए कड़ी नाकेबंदी की गई है. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी गगनदीप सिंगला मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को नाडोल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details