सोजत (पाली).जिले के सोजत थाना क्षेत्र के चंडावल गांव में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. जहां युवक ने अपने ही घर में कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. जिसके बाद उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार सोजत क्षेत्र में रहने वाले युवक ने गुरुवार को अपने ही घर पर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. जिसकी जानकारी परिजनों को मिली तो तुरंत युवक को सोजत राजकिय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.