राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Pali Accident : निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, 1 की मौत 2 घायल - Rajasthan Hindi news

पाली में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से एक की मौत हो गई और (Visor of underconstruction house collapsed in Pali) दो लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

Visor of underconstruction house collapsed in Pali
निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा

By

Published : Jul 15, 2022, 8:31 PM IST

पाली. पाली में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से एक की मौत हो गई. वहीं हादसे में दो घायल हो (Visor of underconstruction house collapsed in Pali) गए. घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका उपचार जारी है. सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

औद्योगिक थाना के थाना प्रभारी आमसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पाली के कुनाराम घांची के खेत में मकान निर्माण का काम चल रहा था. शुक्रवार को सोनाराम सरगरा (55 वर्ष) मकान के छज्जा चढ़ा रहा था. इस दौरान अचानक छज्जा गिर गया, जिसके साथ सोनाराम भी नीचे गिर गया. उपर से पत्थर गिरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में कुनाराम और मुन्नीदेवी घायल हो गए. घायलों का राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है.

पढ़ें. Mudwall collapse: कच्ची दीवार ढही, दो बालिकाओं की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details