राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर दिल का दौरा पड़ने से एक वृद्ध की मौत... - pali news

नियति के आगे किसी की नहीं चलती, मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर राणावास निवासी फूलचंद जेन के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. अपने परिवार के साथ कर्नाटक जा रहे फूलचंद रेलवे स्टेशन पर योगा एक्सप्रेस के इंतजार में खड़े थे. योगा एक्सप्रेस से पूर्व रानीखेत एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर दो पर आई. वहां उस ट्रेन में टॉयलेट करने गए और वहीं पर दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई.

marwar junction, pali news, marwar junction heart attack, मारवाड़ जंक्शन, पाली समाचार, मारवाड़ जंक्शन दिल का दौरा

By

Published : Sep 24, 2019, 1:26 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली).मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर राणावास निवासी फूलचंद जेन अपने परिवार के साथ कर्नाटक जा रहे थे. रेलवे स्टेशन पर योगा एक्सप्रेस के इंतजार में खड़े थे. योगा एक्सप्रेस से पूर्व रानीखेत एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर दो पर आई. वृद्ध बाथरूम करने के लिए रानीखेत ट्रेन में गए. अचानक दिल का दौरा पड़ने से बाथरूम में गिर गए.

मारवाड़ जंक्शन पर रानीखेत एक्सप्रेस में बुजुर्ग को दिल का दौरा पड़ा

ऐसे में यात्रियों ने तुरंत ही जीआरपी पुलिस को सूचना दी. सूचना से जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अचेत वृद्ध को राजकीय अस्पताल मारवाड़ जंक्शन लाया गया. जिसे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें-पाली: पटाखे के गोदाम में लगी आग...दमकल ने पाया आग पर काबु

परिवार ने किसी प्रकार की कोई भी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया. फिर जीआरपी द्वारा शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details