मारवाड़ जंक्शन (पाली).मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर राणावास निवासी फूलचंद जेन अपने परिवार के साथ कर्नाटक जा रहे थे. रेलवे स्टेशन पर योगा एक्सप्रेस के इंतजार में खड़े थे. योगा एक्सप्रेस से पूर्व रानीखेत एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर दो पर आई. वृद्ध बाथरूम करने के लिए रानीखेत ट्रेन में गए. अचानक दिल का दौरा पड़ने से बाथरूम में गिर गए.
ऐसे में यात्रियों ने तुरंत ही जीआरपी पुलिस को सूचना दी. सूचना से जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अचेत वृद्ध को राजकीय अस्पताल मारवाड़ जंक्शन लाया गया. जिसे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.