राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: परिजनों की मांग पर दोबारा पोस्टमार्टम में हुई दुष्कर्म के प्रयास की पुष्टि, जांच करने देसूरी आएंगे आईजी

चार दिसंबर को एक महिला घर से गायब हो गई थी. जिसका शव पांच दिसंबर को पास ही इलाके में मिला. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहंची और शव को कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया. लेकिन, परिजनों ने रिपोर्ट में बताई गई मौत की वजह पर असंतुष्टी जताई और दोबारा पोस्टमार्टम की अपील की. जिसके बाद अब दोबारा पोस्टमार्टम में युवती के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास की पुष्टि हुई है.

पाली की खबर, attempted to rape, देसूरी आएंगे आईजी
घटनास्थल पर मौजूद आस-पास के लोग

By

Published : Dec 10, 2019, 2:08 PM IST

पाली. जिले के नाले गांव की 20 वर्षीय गौरा देवी पुत्री भभुताराम सरगरा का पाली में दोबारा पोस्टमार्टम करने वाले मेडिकल बोर्ड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पुलिस को मिल गई है. रिपोर्ट में हत्या की वजह धारदार हथियार से वार करना बताया गया है. जबकि उसके साथ दुष्कर्म के प्रयास की पुष्टि भी हुई है. गौरतलब है कि युवती गत 4 दिसंबर को दिन में गायब हुई थी और 5 दिसंबर को उसका शव मिला था.

पांच दिसंबर को मिला महिला का शव

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. लेकिन, पीएम करने वाले बोर्ड में शामिल डॉक्टरों की ओर से दुष्कर्म के प्रयास की पुष्टि नहीं करने से पुलिस यही मान रही थी कि हत्या के पीछे की मुख्य वजह रंजिश हो सकती है.

इसी दिशा में पुलिस संदेह के दायरे में आए लोगों से पूछताछ कर रही थी. शनिवार से पाली में पीएम कराने के बाद से पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा देसूरी में कैंप किए हुए हैं. जिन्होंने हत्यारे का सुराग लगाने के लिए सोमवार को 5000 रूपये का इनाम घोषित किया है.

पढ़ें:पालीः शिकारियों के फंदे में फंसा पैंथर का शावक, बेहोश कर निकाला सुरक्षित बाहर

दरअसल, 5 दिसंबर को शव मिलने के बाद एसपी आनंद शर्मा ने देसूरी पहुंच, बाली एसपी बृजेश सोनी के निर्देशन में जांच टीमें गठित की. मंगलवार को आईजी सचिन मित्तल देसूरी आएंगे, जो जांच में जुटे अधिकारियों और उनकी टीम के साथ बैठक करेंगे. बैठक के बाद आईजी घटनास्थल का मुआयना कर मृतकों के परिजनों से भी मिलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details