राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लड़ाई सीएम-डिप्टी सीएम की है, BJP की नहीं...14 अगस्त के लिए हम तैयार हैं : ओम माथुर - Om Mathur on Pali tour

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस की सरकार जनता को परेशान करने वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत के पास कितनी सच्चाई है वह 14 अगस्त को सामने आ जाएगी.

Om Mathur targeted Congress,  Om Mathur News
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर

By

Published : Aug 3, 2020, 4:34 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 4:41 PM IST

पाली. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर पाली शहर आए. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सीएम गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका काम सिर्फ भाजपा को बदनाम करना है. वे सुबह उठते ही सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिर भाजपा पर आरोप लगाते हैं.

'कांग्रेस की सरकार जनता को परेशान करने वाली सरकार है'

माथुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने परिवार के विवाद से नहीं उभर पा रही है और आरोप भाजपा पर लगा रही है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच विवाद शपथ ग्रहण समारोह से ही नजर आने लग गया था, जब कुर्सी के लिए दो दावेदार खड़े किए थे. माथुर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जनता को परेशान करने वाली सरकार है.

पढ़ें-बीडी कल्ला का विपक्ष पर निशाना, कहा- हमारी तो जैसलमेर में पॉलिटिकल ट्रेनिंग, लेकिन चोखी ढाणी में क्या कर रही है BJP

'कांग्रेस अपने परिवार के ही विवादों में फंसा रहता है'

ओम माथुर ने कहा कि पिछले 2 सालों में कांग्रेसी सरकार की ओर से कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया है. कांग्रेस बस अपने परिवार के विवादों में ही फंसे रहे और उसका असर अब साफ तौर पर नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने सरकार को नहीं संभाल पा रहे हैं, इसके कारण सचिन पायलट नाराज होकर उनकी सरकार के विधायकों को साथ ले गए हैं.

उन्होंने कहा कि अब अशोक गहलोत को डर है कि उनके साथ जो विधायक हैं, वे भी ना टूट जाएं. इसके लिए पिछले 25 दिनों से उन्हें होटल में इधर से उधर बंद कर रखा है. उन्होंने कहा कि अब गहलोत सरकार को अपनी पुलिस और एसओजी पर भी भरोसा नहीं रहा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा को ना ही सचिन पायलट से संपर्क करने की जरूरत है और ना ही किसी और से, वह अपनी विपक्ष की भूमिका पूरी तरह से निभा रहे हैं.

'14 अगस्त को सच्चाई सामने आ जाएगी'

माथुर ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री के पास पूर्ण बहुमत के विधायक होते तो राजभवन के आगे वह इस तरह का माहौल खड़ा नहीं करते. उन्होंने कहा है कि अशोक गहलोत के पास कितनी सच्चाई है वह 14 अगस्त को सामने आ जाएगी.

Last Updated : Aug 3, 2020, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details